सिंगापुर का JewelChangi Airport दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत एयरपोर्ट में से एक है. इन दिनों ये एयरपोर्ट चर्चा का विषय बना हुआ है.  

inhabitat

दरअसल, इस एयरपोर्ट पर दुनिया का सबसे बड़ा ‘इंडोर वाटरफ़ॉल’ बना है. ये वाटरफ़ॉल 131 फ़ीट ऊंचाई से गिरता है. शाम के समय यहां ‘लाइट एंड साउंड’ शो होता है. 

मशहूर आर्किटेक्ट Moshe Safdie द्वारा डिज़ाइन किया गया ये एयरपोर्ट करीब 1.36 लाख वर्गमीटर में फ़ैला है. इसे बनाने में करीब 1.25 बिलियन डॉलर ख़र्च हुए हैं.  

इस एयरपोर्ट की ख़ास बातें  

10 मंज़िला कॉम्पलेक्स की 5 मंज़िलें ज़मीन के ऊपर जबकि 5 जमीन के नीचे हैं. इस कॉम्पलेक्स में 280 रिटेल शॉप और फ़ूड आउट लेट्स भी हैं. इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के जल्दी चेक-इन की सुविधा भी दी गई है. इस एयरपोर्ट पर 130 कैबिन वाला एक होटल भी है. जो अपनी छत पर बने स्विमिंग पूल, 24 घंटे फ़िल्म दिखाने वाले दो थिएटर व शॉपिंग स्पॉट के लिए चर्चित है. कैंपस में 150 सीटों वाला चांगी लाउंज भी बनाया गया है. 

hindustantimes

1- ये वाटरफ़ॉल इन दिनों सिंगापुर की पहचान बन गया है. 

hindustantimes
edition.cnn

2- ‘लाइट एंड साउंड’ शो रात 8:30 बजे से देर रात 12:30 बजे तक चलता है.  

sqfeed
inhabitat

3- कंट्रोल टावर से पूरे शहर का अद्भुद नज़ारा देखने को मिलता है.  

edition
edition.cnn

4- इस वाटरफ़ॉल को ‘स्काई ट्रेन’ से भी देखा जा सकता है.  

edition.cnn
mnn.com

साल 2018 में यहां दुनियाभर से 18.5 मिलियन पर्यटक आये थे.