ठंडी-ठंडी बियर के बारे में सोचते ही आधे लोगों का मूड ठीक हो जाता है और एक ख़बर, जो आपका मूड और सही कर देगी वो है:
आइसलैंड का एक स्पा, जो बियर के चाहने वालों के लिए बियर स्पा Organize कर रहा है.
बाथटब में भरी होता है बियर
इस स्पा में आपको बियर सिर्फ़ पीने को नहीं, बल्कि नहाने को भी मिलेगी. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. इस स्पा में आपके बाथटब में पानी के साथ-साथ बियर भरी होगी. ऐसा माना जाता है कि इसमें नहाना सेहत के लिए लाभदायक होता है. यहां के हर टब में एक बियर ड्राफ़्ट भी लगा हुआ है, जिसमें से साफ़ बियर निकलती है क्योंकि नहाने के साथ-साथ बियर पीने के लिए भी चाहिए ही.
स्पा के अंदर-बाहर, दोनों जगह बीयर से नहा सकते हैं
इस स्पा के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर बाथटब रखे हैं. स्पा के अंदर 7 बाथटब हैं, जिसमें आप अकेले या किसी और के साथ नहा सकते हैं. 8-10 लोगों के लिए स्पा के बाहर दो बाथटब हैं, जहां से Hrísey Island, ख़ूबसूरत पहाड़ियों और Þorvalds Valley के शानदार नज़ारे का लुत्फ़ उठाया जा सकता है.
20 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं है यहां बीयर पीने की इज़ाजत
अगर आप 20 साल या उससे ज़्यादा उम्र के हैं. तभी आपको यहां बियर पीने को मिल सकती है. हालांकि, नहाने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है, लेकिन 16 साल से कम उम्र वालों के साथ किसी वयस्क का होना ज़रूरी है. यहां के स्वादिष्ट खाने की लिस्ट में बियर से बनी हुई चीज़ें भी खाने को हैं.
तो अब आपके दिमाग़ में भी चल रहा होगा कि कब आपको आइसलैंड जाने का मौका मिलेगा.