‘Меня зовут Pratyush.’ इस लाइन का मतलब समझ आया? नहीं न? ये रूसी भाषा में लिखा है. इसका मतलब है ‘मेरा नाम प्रत्युष है’. दुनिया में जितनी भाषाएं हैं उन सबको समझना और बोलना मुश्किल है. सोचिए आप छुट्टी मनाने चीन जाएं और चीनी भाषा न आने की वजह से होटल न खोज पाएं. या आपको वेज खाना, खाना हो और किसी से आप रेस्टोरेंट का रास्ता न पूछ पाएं. भाषा न आने के कई नुकसान हैं. पर्यटकों की ऐसी ही समस्याओं के समाधान के लिए बनी है ये ‘IconSpeak T-Shirt’. इस T-Shirt में 40 यूनिवर्सल चिह्न हैं, जो किसी भी देश के लोगों को समझ आ जाएंगे. ये T-Shirt खासतौर से उन लोगों के लिए बनी है, जो दुनिया की सैर करना चाहते हैं या करते रहते हैं. तो बस इस T-Shirt को अपनाएं और बेहिचक किसी भी देश का टिकट कटाएं.

1. 

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.