Aurora Borealis, धरती के उत्तरी छोर का एक ऐसा खूबसूरत नज़ारा है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग टकटकी लगाए बैठे रहते हैं. जब सूरज की रौशनी धरती के वायुमंडल में प्रवेश करती है, तो ये खूबसूरत रौशनी उत्तरी और दक्षिणी गोलार्ध के चुंबकीय ध्रुव पर दिखती है.
इस ख़ूबसूरत नज़ारे की ख़ूबसूरती और बढ़ा दी फ़ोटोग्राफ़र Dale Sharpe ने. Dale अपनी गर्लफ्रेंड Karlie Russell को अनोखे तरीके से प्रपोज़ करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि Aurora Borealis को कई लोग देखने आते हैं, लेकिन किसी ने ऐसा करने का नहीं सोचा होगा कभी. ये जोड़ी इस जगह करीब 30 बार आ चकी है इसलिए ये उनके लिए खास भी थी. Dale और Karlie दोनों को Aurora Borealis की रौशनी को अपने कैमरे में कैद करने का शौक है.
Dale ने पैसे जोड़े और दोनों Iceland, Norway और Finland होते हुए इस जगह पहुंचे. Dale ने Karlie को कुछ पता नहीं लगने दिया. दोनो हमेशा की तरह वहां फ़ोटो खींच रहे थे. Karlie को लग रहा था कि वो सेल्फ़ी ले रहे हैं. Dale ने अपने कैमरे सेट कर रखे थे, देखते ही देखते वो अपने घुटनों पर बैठे और Karlie को प्रपोज़ कर दिया.