हर रोज़ बाज़ार में न जाने कितने तरह के परिधान आते-जाते हैं, लेकिन इस मामले में साड़ी का कोई जवाब नहीं. एक सिंपल सी साड़ी भी महिलाओं की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देती है, बर्शते आपको ढंग से साड़ी पहननी आती हो. ऐसा इसलिये, क्योंकि बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनते समय, वो छोटी-छोटी ग़लतियां करती हैं, जिससे साड़ी का पूरा लुक ख़राब हो जाता है.
अगर साड़ी पहन कर पार्टी की रौनक बनना चाहती हैं, तो ये टिप्स ध्यान रखियेगा:
1. साड़ी के साथ बिल्कुल फ़िटिंग का ब्लाउज़ पहनना चाहिये, क्योंकि ढीला-ढाला ब्लाउज़ सारा लुक ख़राब कर देता है.
2. पेटीकोट हमेशा Naval Area से बांधना चाहिये.
3. साड़ी की Pleats और पल्लू पर पिन ज़रूर लगायें, ताकि वो बार-बार गिरे न.
4. पेटीकोट का रंग साड़ी से मैच करना चाहिए, क्योंकि ऐसा न होने पर बहुत भद्दा लगता है.
5. पल्लू ज़्यादा लंबा या ज़्यादा छोटा नहीं होना चाहिये.
ADVERTISEMENT
6. साड़ी के साथ मेकअप, गहने और ब्लाउज़ मैच करने की कोशिश न करें. अलग दिखने के लिये, कुछ अलग Try करिये.
7. साड़ी पहनने से पहले सैंडल पहन लें, ताकि आपको लंबाई का सही अंदाज़ा रहे.
8. फ़िट और परफ़ेक्ट लुक के लिये साड़ी को कसकर बांधें.
9. कुछ महिलाओं को साड़ी पहनने के बाद चलने-फ़िरने में दिक्कत होती है, इसलिये उनको Satins, Crepes और Chiffons की साड़ियां पहननी चाहिए.
ADVERTISEMENT
10. Graceful लुक के लिये हैवी साड़ी के साथ लाइटवेट Jewelry पहनिये.
अगर आपको भी कुछ ऐसे Saree Tips पता हैं, तो कमेंट बॉक्स में बता सकती हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़