1. ध्यान दें कि आप क्या खा रहे हैं
हेल्दी लाइफ़ के लिए हेल्दी डाइट बहुत ज़रूरी है. इसलिए डाइट का ख़्याल रखना ज़रूरी है. अपने भोजन में फ़्रूट्स और ओमेगा-3 फ़ैटी एसिड्स को ज़रूर शामिल करें. इनसे दिल, दिमाग़ और त्वचा स्वस्थ रहते हैं.
ये भी पढ़ें: शेविंग करने से डर लगता है तो आज़माएं ये 7 टिप्स
2. कैसे खा रहे हैं ये भी देखें
आप खाने को किस तरह खाते हैं इसका भी असर आपकी सेहत पर पड़ता है. कभी भी जल्दी-जल्दी न खाएं. खाना चबा-चबाकर खाएं. फलों के जूस की जगह उन्हें साबुत खाने की कोशिश करें. फल-सलाद के पतले स्लाइस बनाएं. हो सके तो लेमन टी पीएं.
ये भी पढ़ें: दिनभर थके-थके रहते हैं, तो दिन की शुरुआत इन 10 हेल्थ ड्रिंक्स से करें, तरोताज़ा महसूस करेंगे
3. दोस्तों के साथ समय बिताएं
बेस्ट फ़्रेंड्स के साथ वक़्त बिताना आपके मूड को अच्छा करता है. उनके साथ आप हाइकिंग पर जा सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या फिर डिनर प्लान कर सकते हैं. उनसे खुलकर बात करने से मन हल्का होता है.
4. रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें
रोज़ाना व्यायाम करना आपके शरीर और दिमाग़ की सेहत के लिए बेस्ट है. एक्टिव रहने से आपका वज़न कंट्रोल में रहता है और दिल भी स्वस्थ रहता है. बॉडी का लुक बनता है जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है.
5. पैसों को ज़्यादा तरजीह न दें
रुपयों को ज़्यादा तरजीह देने से तनाव बढ़ता है. वो काम करें जिससे जीवनयापन तो हो ही जाए साथ में संतुष्टी भी मिले.
6. वर्क प्लेस प्रोग्राम
देखें कि आपके ऑफ़िस में लोगों के स्वस्थ रहने के लिए क्या प्रोग्राम या स्कीम्स हैं. उनका इस्तेमाल कर अपने दिमाग़ और बॉडी को स्वस्थ रखें.
7. अच्छी नींद लें
नियत समय पर सोना और पूरी नींद लेना भी आपको ख़ुशहाल रखता है. सुबह जल्दी उठकर अपने कार्यों में लगने में ये मदद करता है.
8. कानों की भी एक्सरसाइज़ करें
कानों को ठीक तरह से काम करते रहने के लिए म्यूज़िक का सहारा लें. कोई संगीत बजाएं उसे कम आवाज़ में सुनते हुए किसी एक इंस्ट्रूमेंट पर फ़ोकस करें. ये कानों की अच्छी एक्सरसाइज़ है.
9. मेडिटेशन करें
गहरी सांस लेकर दिन में कम से कम 10 मिनट ध्यान लगाएं. ऐसा करने से मन शांत होगा और जीवन ख़ुशहाल.
10. छोटी बातों की ख़ुशी मनाएं
छोटी चीज़ों की ख़ुशी मनाएं जैसे ख़ुशहाल मौसम की तारीफ़ करें, किसी सुंगंध की तारीफ़ करें, कोई मधुर संगीत सुनाई दे तो उसे गुनगुनाएं. छोटी-छोटी बातों पर ख़ुश होने से आप अधिक ख़ुश हो सकते हैं.
11. दूसरों से तुलना करना बंद करें
कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न करें. जो लोग दूसरों से ख़ुद की तुलना नहीं करते वो बहुत ही ख़ुश रहते हैं.
12. अपने जीवनसाथी की तारीफ़ करें
एक हेल्दी मैरिड लाइफ़ आपके जीवन में ख़ुशियां भर देती है. इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने जीवनसाथी की समय-समय पर तारीफ़ करें. ये आपको बीमार होने और डिप्रेशन में जाने से बचाती है.
13. रोज़ाना टहलें
टलहने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं. इसलिए कोशिश करें कि रोज़ाना कुछ समय निकाल कर इस काम को किया जाए.
अब से इन टिप्स को अपनी लाइफ़ में ज़रूर फॉलो करना.