शहरों में RO से पानी शुद्ध करने के लिए लोग मजबूर हो गए हैं. कारण है यहां मिलने वाला अशुद्ध पानी. लेकिन क्या आप जानते हैं 1 लीटर पानी साफ़ करने में RO करीब 3 लीटर पानी वेस्ट कर देते हैं. इस पानी को अधिकतर लोग नालियों में बहने देते हैं. कुछ ही लोग हैं, जो इसका इस्तेमाल अन्य कामों में करते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो आपको आज से ही अपनी ये आदत बदल देनी चाहिए. अगर ऐसा ही चलता रहा तो साल 2050 तक हमारे देश को पानी आयात करने की नौबत आ सकती है.

Maximum Yield

चलिए जानते हैं कि कैसे हम RO से निकले पानी को किन-किन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं…

1. RO से निकले पानी से आप अपनी कार/बाइक की सफ़ाई कर सकते हैं.  

2. घर में लगे पौधों में भी ये पानी डाला जा सकता है. 

bestrowaterpurifier.in

3. इससे आप बर्तनों को भी धो सकते हैं. 

4. इस पानी से आप टॉयलेट और बाथरूम साफ़ कर सकते हैं. 

today.com

5. RO से निकलने पानी को आप अपने गंदे कपड़े धो सकते हैं.  

6. इस पानी का इस्तेमाल घर के फ़र्श को साफ़ करने के लिए यानी पोछा लगाने में भी किया जा सकता है. 

expresswater.com

7. इस पानी में आप नल का पानी मिलाकर इसका इस्तेमाल नहाने के लिए कर सकते हैं. 

8. इसे टॉयलेट्स के फ़्लश में भी यूज़ किया जा सकता है.

quora.com

9. Sewage Pipe की सफ़ाई करने के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

10. गर्मियों में आप इस पानी को कूलर में डाल सकते हैं.

अगर आपके पास भी कोई सुझाव हो, तो कमेंट बॉक्स में हमसे भी शेयर करें.