भारत के कई राज्यों में टमाटर (Tomato) की क़ीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है. हालांकि, हर राज्य में टमाटर की क़ीमत अलग-अलग है. लेकिन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में टमाटर की क़ीमत 155 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. आज हम आपको देश की राजधानी दिल्ली के नज़रिये से उन चीज़ों की क़ीमतें दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो आम ज़िंदगी में हमें बेहद महंगी लगती हैं, लेकिन वो आज हमें ‘टमाटर’ से भी सस्ती लगने लगी हैं.

britannica

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीज़ें हैं जो अब हमें कॉफ़ी से सस्ती लगने लगी हैं

1- पेट्रोल

पिछले कुछ सालों में पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती क़ीमतों ने हमें रुला रखा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज जहां पेट्रोल की क़ीमत 96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं टमाटर की क़ीमत 100 से 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.

thehansindia

2- डीज़ल

क्या पेट्रोल, क्या डीज़ल, इनकी बढ़ती क़ीमतों का रोना हर कोई रोता है. दिल्ली में आज डीज़ल (Diesel) की क़ीमत 89 रुपये प्रति लीटर है. लेकिन असल में दिल्लीवासियों को ‘टमाटर’ ने रुला रखा है.

indiatoday

3- सीएनजी

दिल्ली में आज CNG की क़ीमत 73 रुपये प्रति किलो है. हालांकि, पेट्रोल और डीज़ल के मुक़ाबले सीएनजी की क़ीमतें थोड़ी कम हैं, लेकिन टमाटर की क़ीमतों ने लोगों की ये ख़ुशी भी छीन ली है.

hindustantimes

4- एलपीजी

दिल्ली में आज नॉन सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की क़ीमत 1100 रुपये के क़रीब पहुंच गई है. लेकिन दिल्ली में अधिकतर लोग ऐसे हैं गैस किलो के हिसाब से खरीदते हैं. आज दिल्ली में LPG की क़ीमत 52 रुपये प्रति किलो है.

aajtak

5- सीसीडी कॉफ़ी

आम ज़िंदगी में हमें CCD की Coffee बेहद महंगी लगती है. इसके 1 साधारण कप की क़ीमत 85 से 125 रुपये के बीच रहती है. लेकिन आज ‘टमाटर’ की क़ीमतों ने सीसीडी की कॉफ़ी को भी पीछे छोड़ दिया है.

cafecoffeeday

6- अनार

अगर आप दिल्ली में ‘टमाटर’ की जगह ‘अनार’ ख़रीदेंगे तो फ़ायदे में रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में 100 से 130 रुपये प्रति किलो ‘टमाटर’ ख़रीदने से अच्छा ‘अनार’ ख़रीदना बेहतर रहेगा. दिल्ली में ‘अनार’ की क़ीमत 130 रुपये प्रति किलो के क़रीब है.

fastandfresh

7- पनीर

दिल्ली में पनीर के 1 पैकेट की क़ीमत 90 रुपये है, जबकि टमाटर 100 से 130 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. ये देख हमें ‘3 इडियट्स’ फ़िल्म का वो डायलॉग याद आ गया- ‘बेटा अब तो पनीर सोनार की दुकान में मिलेगा’, लेकिन दिल्ली में आज सोनार की दुकान में ‘टमाटर’ मिलने की नौबत आ गई है.

amazon

8- अदरक

आम ज़िंदगी में ‘अदरक’ बेहद महंगा मिलता है. शायद ही कोई इसे किलो के भाव ख़रीदता होगा. आज दिल्ली में अदरक की क़ीमत 94 रुपये प्रति किलो के क़रीब है, लेकिन ‘टमाटर’ ने इसे कहीं पीछे छोड़ दिया है.

fastandfresh

ये भी पढ़िए: ये है दुनिया का सबसे महंगा टमाटर, इसके एक किलो बीज की क़ीमत है इतने करोड़ रुपये