भारत का दिल ‘मध्यप्रदेश’ पर्यटकों के लिए किसी खज़ाने से कम नहीं है. मध्यप्रदेश में साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन राजधानी भोपाल पर्यटन के लिहाज़ से इसे और ख़ूबसूरत बना देती है. झीलों के इस शहर में कान्हा, किसली, भोजपुर, वन विहार जैसी तमाम जगहें हैं, जो एक नज़र में दिल को छू लेती हैं, लेकिन भोपाल के आस-पास की जगहें भी आपको अपना दीवाना बना देंगी. अगर आप भोपाल के हैं या इस समय भोपाल में हैं, तो मनोरंजन और ख़ूबसूरती से भरी इन जगहों के बारे में जानकर, आप अपना अगला वीकेंड यहीं बिताना चाहेंगे.
1. रायसेन
दूरी- 45 किलोमीटर, समय- 1.5 घंटे
रायसेन मध्यप्रदेश के कई छोटे शहरों में से एक है, परंतु इस जगह का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. ये शहर अपनी शाही शान-ओ-शौक़त के लिए मशहूर है. अक्टूबर और नवंबर महीने में यहां का मौसम सुहावना होता है, जो यहां घूमने के लिए सबसे सही समय है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
Caving, ट्रेकिंग, जंगल सफ़ारी.
मशहूर पर्यटन स्थल
Mahadev Paani Waterfalls, रायसेन किला, सांची का स्तूप, Ratapani Tiger Reserve, Udayagiri Caves, भीमबेतका.
2. उज्जैन
दूरी- 192 किलोमीटर, समय- 3.5 घंटे
उज्जैन भारत के सबसे ख़ूबसूरत शहरों में से एक है, जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है. अक्टूबर से मार्च के महीने का समय उज्जैन घूमने के लिए, सबसे बेहतर माना जाता है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
Nature Walk, Street Food, स्वीमिंग, Caving.
मशहूर पर्यटन स्थल
Bhartrihari Caves, विक्रम विश्वविद्यालय, कुम्भ मेला, जंतर मंतर, राम मंदिर घाट.
3. इंदौर
दूरी- 193 किलोमीटर, समय- 3.5 घंटे
इंदौर के आस-पास कुदरत ने अपनी ख़ूबसूरती का ख़ज़ाना बिखेर रखा है. होलकरों के इस शहर के चारों ओर एक से बढ़कर एक ख़ूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट हैं, जिनकी सुंदरता लोगों के दिलों में उतर जाती है. बरसात के मौसम को छोड़कर यहां कभी भी घूम सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, स्वीमिंग, बोटिंग, जंगल सफ़ारी.
मशहूर पर्यटन स्थल
इंदौर संग्रहालय, लाल बाग पैलेस, Patal Pani Waterfall, राजबाड़ा, Ralamandal Wildlife Sanctuary.
4. पचमढ़ी
दूरी- 192 किलोमीटर, समय- 5 घंटे
पचमढ़ी मध्य भारत का सबसे ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां के हरे-भरे और शांत वातावरण में नदियां और झरने आपको काफ़ी सुकून देंगे. यहां आप साल भर घूम सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, जंगल सफ़ारी, Sun Set Point, Caving.
मशहूर पर्यटन स्थल
Bee Falls, धूपगढ़, सतपुड़ा नेशनल पार्क, Rajendragiri Sunset Point, Pandav Caves.
5. मांडू
दूरी- 290 किलोमीटर, समय- 5 घंटे
मध्य प्रदेश की धरती पर बसा मांडू एक ऐसा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, जिसकी ख़ूबसूरती देखते ही बनती है. मांडू की हरी-भरी धरती गर्मियों के मौसम में और निख़र जाती है. यहां घूमने का सबसे सही समय जुलाई से मार्च है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, Caving.
मशहूर पर्यटन स्थल
Kakra Khoh Waterfall, छप्पन महल म्यूज़ियम, Lohani Caves And Temple, जहाज़ महल, रानी रूपमती पविलियन.
6. महेश्वर
दूरी- 290 किलोमीटर, समय- 5 घंटे
महेश्वर एक बहुत ही शान्त कस्बा है. ये विरासत के मामले में धनी होने के साथ-साथ अपने शानदार हथकरघा वस्त्रों के लिये भी प्रसिद्ध है. ये मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक रूप से सबसे समृद्ध स्थानों में से एक है. महेश्वर में छुट्टियां बिताने का सबसे सही समय सर्दियों का मौसम है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, Sun Set Point, स्वीमिंग.
मशहूर पर्यटन स्थल
होलकर किला, अहिल्या घाट, तिलभंडेश्वर मंदिर, सहस्त्रधारा, मंडलेश्वर.
7. धार
दूरी- 266 किलोमीटर, समय- 5 घंटे
समुद्र तल से 559 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धार चारों तरफ से झीलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. धार में विशाल ऐतिहासिक महत्व वाली कई इमारतें भी हैं, जो धार को अलग और ख़ास बनाती हैं. धार की सैर का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से नवंबर के बीच का होता है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
Caving, Sun Set Point, ट्रेकिंग,
मशहूर पर्यटन स्थल
बाग़ गुफ़ा, धार का किला, खरबूज़ा महल, Cenotaphs And Old City Palace, धार म्यूज़ियम.
8. रतलाम
दूरी- 294 किलोमीटर, समय- 5.5 घंटे
मालवा क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में स्थित रतलाम मध्य प्रदेश का प्रमुख ज़िला माना जाता है. रतलाम का शाब्दिक अर्थ ‘कीमती आभूषणों का शहर’ है. यह शहर पर्यटन की दृष्टि से काफ़ी मशहूर है. यहां आप साल भर घूम सकते हैं.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, Nature Walk, बाइकिंग.
मशहूर पर्यटन स्थल
Cactus Garden, Kharmour Wildlife Sanctuary, केदारेश्वर मंदिर, शिव मंदिर, जिला पुरातत्व संग्रहालय.
9. पन्ना
दूरी- 386 किलोमीटर, समय- 8 घंटे
‘डायमंड सिटी’ के नाम से मशहूर पन्ना अपनी हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध है. पन्ना ख़ूबसूरत, शांत, सदाबहार पेड़ों, पहाड़ों, जंगलों से अटे घास के मैदानों से घिरा एक स्वच्छ शहर है. पन्ना में अप्रैल से अक्टूबर के महीने के बीच में यात्रा करना सबसे अच्छा रहता है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, जंगल सफ़ारी, Cycling.
मशहूर पर्यटन स्थल
भीमगढ़ संजय सरोवर डैम, पन्ना नेशनल पार्क, Pandav Falls, Raneh Falls, The Ken Crocodile Sanctuary.
10. ओरछा
दूरी- 386 किलोमीटर, समय- 8 घंटे
पहाड़ों की गोद में स्थित ओरछा एक समय बुंदेलखण्ड की राजधानी हुआ करता था. ओरछा की विरासत यहां के पत्थरों में कैद है. ओरछा की सुंदरता को देखकर, आप इसे अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह सकते. ओरछा में घूमने का सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च है.
क्या-क्या कर सकते हैं यहां
ट्रेकिंग, राफ़्टिंग, Nature Walk.
मशहूर पर्यटन स्थल
ओरछा किला, जहांगीर महल, बेतवा नदी, फूल बाग, Chattris.
हमें यकीन है कि भोपाल के नज़दीक की इन जगहों के बारे में जानकर आपका भी मन यहां आने को कर रहा होगा. तो सोचिए मत और निकल पड़िए अपने वीकेंड को यादगार बनाने के लिए.