दुनियाभर में अमीरों की कोई कमी नहीं है. भारत समेत पूरी दुनिया में ऐसे करोड़ों लोग हैं जो अरबपति हैं. एलोन मस्क (Elon Musk) हो या फिर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इनकी अमीरियत के चर्चे किसी से छुपे नहीं हैं. दुनिया के इन अमीरजादों के घर से लेकर गाड़ी तक हर चीज़ की क़ीमत करोड़ों में होती है. ये हर साल अरबों की कमाई करते हैं. आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों (Top 10 Richest People in The World) की प्रति घंटे की कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके होश ठीले हो जायेंगे. ये रकम इतनी ज़्यादा है कि इतना हम ज़िंदगी भर हाथ पैर मारने के बाद भी नहीं कमा सकते हैं. (Top 10 Richest People in The World)

चलिए जानते हैं आख़िर दुनिया टॉप 10 अमीर प्रति घंटा कितना पैसा कमाते हैं?

1- Elon Musk  

एलोन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की क़ीमत क़रीब 800 अरब डॉलर है, जबकि रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की क़ीमत 100 अरब डॉलर के क़रीब है. वर्तमान में एलोन मस्क की कुल संपत्ति 218.3 बिलियन डॉलर के क़रीब है. एलोन मस्क प्रति घंटे 347 करोड़ रुपये कमाते हैं.

businessinsider

ये भी पढ़ें: ये हैं कोलकाता के 8 सबसे अमीर बिज़नेसमैन, इनकी अमीरियत देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी

2- Bernard Arnault  

Louis Vuitton और Sephora जैसे 70 से अधिक वर्ल्ड क्लास ब्रांड्स के मालिक और LVMH के चेयरमैन व सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) आज दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फ़्रांस के सबसे बड़े बिज़नेसमैन और यूरोप के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 188.6 बिलियन डॉलर के क़रीब है. बर्नार्ड अरनॉल्ट प्रति घंटे 52 करोड़ रुपये कमाते हैं.

ceoworld

Top 10 Richest People in The World

3- Jeff Bezos

Amazon के संस्थापक और चेयरमैन जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख़्स हैं. इससे पहले वो काफ़ी समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख़्स रह चुके हैं. वर्तमान में जेफ़ बेजोस की कुल संपत्ति 165.5 बिलियन डॉलर के क़रीब है. जेफ़ बेजोस प्रति घंटे 79 करोड़ रुपये कमाते हैं.

economictimes

4- Bill Gates

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनी Microsoft के को फ़ाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख़्स हैं. इससे पहले वो दुनिया अमीर शख़्स भी रह चुके हैं. वर्तमान में बिल गेट्स की कुल संपत्ति 130.7 बिलियन डॉलर के क़रीब है. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स प्रति घंटे 13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं.

weforum

5. Warren Buffet

अमेरिकी बिज़नेसमैन वॉरेन बफे (Warren Buffet) को अब तक के सबसे सफल निवेशकों में से एक के रूप में देखा जाता है. वो बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ हैं. वॉरेन बफे पिछले कई सालों से दुनिया के सबसे व्यक्ति बने हुये थे उन्हें जेफ़ बेजोस ने पीछे छोड़ा था. वॉरेन बफे की कुल संपत्ति 115.1 बिलियन डॉलर के क़रीब है. वो 11.48 करोड़ रुपये कमाते हैं.

forbes

6- Larry Page

Google के सह-संस्थापक लैरी पेज (Larry Page) पिछले 1 दशक से दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. वर्तमान में वो दुनिया के छठे सबसे अमीर शख़्स हैं. लैरी पेज की कुल संपत्ति 111 बिलियन डॉलर के क़रीब है. लैरी पेज प्रति घंटे 20 करोड़ रुपये) कमाते हैं.  (Top 10 Richest People in The World)

2oceansvibe

7- Larry Ellison

अमेरिकी बिज़नेसमैन लैरी एलिसन (Larry Ellison) ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक, चेयरमैन, सीटीओ और सीईओ रह चुके हैं. एलिसन दिसंबर 2018 से टेस्ला के बोर्ड में भी हैं, जब उन्होंने उस साल की शुरुआत में 3 मिलियन शेयर खरीदे थे. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 108.2 बिलियन डॉलर है, जो उन्होंने ओरेकल से अर्जित की है. लैरी एलिसन प्रति घंटे 42 करोड़ रुपये) कमाते हैं.

wikipedia

8- Sergey Brin

अमेरिकी बिज़नेसमैन सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने लैरी पेज के साथ मिलकर Google की स्थापना की थी. 3 दिसंबर, 2019 को पद से हटने तक ब्रिन Google की मूल कंपनी Alphabet Inc. के प्रेसिडेंट थे. वर्तमान में सर्गेई ब्रिन की कुल संपत्ति 107.1 बिलियन डॉलर है, जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 8वें स्थान पर रखती है. वो प्रति घंटे प्रति घंटे 17 करोड़ रुपये) कमाते हैं.

forbes

9- Mark Zuckerberg

Facbook के सह-संस्थापक, सीईओ और अध्यक्ष मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) सोशल नेटवर्क के चैंपियन हैं. मार्क जुकरबर्ग सबसे कम उम्र के अरबपति हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 104.6 बिलियन डॉलर है. मार्क ज़ुकरबर्ग प्रति घंटे 3 करोड़ रुपये कमाते हैं.  (Top 10 Richest People in The World)

theverge

10- Steve Ballmer

Microsoft के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 95.7 बिलियन डॉलर है. स्टीव बाल्मर प्रति घंटे 34 करोड़ रुपये कमाते हैं.  (Top 10 Richest People in The World)

cnbc

एशिया के सबसे अमीर शख़्स भारत के मुकेश अंबानी प्रति घंटे 50 करोड़ रुपये कमाते हैं.

ये भी पढ़ें: उदय कोटक से लेकर सुभाष चंद्र तक, मुंबई के इन 10 बिज़नेसमैन की अमीरियत का कोई हिसाब नहीं है