गर्मी हो या फिर सर्दी, Beach पर घूमने का अपना एक अलग ही मज़ा है. लेकिन समंदर के तट पर घूमते हुए लोगों को बहुत सी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. मसलन, अपनी चटाई को उड़ने से बचाना, अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में रेत घुसने से बचना, अपने डिंक को गर्म होने से बचाना आदि. अब परेशानियां है, तो इनका हल भी ज़रूर होगा.

आपको इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ Beach Hacks लेकर आएं हैं. इन्हें अपना लो आपके Beach पर घूमने का मज़ा दोगुना हो जाएगा.

1. रेत से बचने का तरीका

quickanddirtytips

समंदर किनारे बैठने से रेत का शरीर पर चिपकना लाजमी है. इसे आसानी से उतारने के लिए आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये शरीर से चिपकी रेत से नमी सोख लेता है और रेत चुटकियों में नीचे गिर जाती है. 

2. Swimsuit से बदबू आने से रोकें 

straitstimes

बेबी पाउडर या फिर बेकिंग सोडा की मदद से आप अपने Swimsuit से बदबू आने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्विम सूट को इस्तेमाल करने के बाद एक प्लास्टिक के बैग में बेकिंग सोडा डालकर रख देना है.

3. अपनी चटाई को उड़ने से बचाना 

mylife

इन्हें उड़ेने से बचाने के लिए आप चटाई के कोने पर छोटे पत्थर रख सकते हैं. आप चाहें तो इसकी जगह पुरानी चाबियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

4. Hand Wash 

indiamart

एक पुरानी शैम्पू की बोतल में थोड़ा साबुन और पानी मिला कर फ़्रिज में रख दें. इसे अपने साथ ले जाएं और Beach को छोड़ते समय हाथ धोने के लिए इस्तेमाल करें. 

5. Iced Coffee 

enjoyjava

सुबह-सुबह Beach पर घूमते हुए Ice Coffee का साथ मिल जाए तो क्या कहना. लेकिन इसे अधिक देर ठंडा रखना मुश्किल काम होता है. इसके लिये आप अपनी Ice Coffee में डबल बर्फ़ डालें और एक्स्ट्रा कॉफ़ी भी ताकि उसका स्वाद भी नहीं बिगड़ेगा और ये ज़्यादा देर तक ठंडी भी रहेगी. 

6. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को बचाएं 

themeparkinsider

Beach पर जाने से पहले अपने सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को प्लास्टिक के जिपर बैग में रख लें. इससे उनमें रेत नहीं जा पाएगी और वो सुरक्षित रहेंगे. आप अपनी कीमती चीज़ों को डाइपर में भी रख सकते हैं. इससे उन्हें शायद ही कोई हाथ लगाए. 

7. Sunburns से बचें 

vargasfaceandskin

अपनी बॉडी को Sunburns से बचाने के लिए आप सिरके या फिर ठंडी ग्रीन टी का उपयोग कर सकते हैं. ये आपको तुरंत राहत देंगे. 

8. घर पर रेत ले जाने से बचें 

amazon

अकसर बच्चों के खिलौनों में रेत घुस जाती है, जो उनके साथ घर पहुंच जाती है. इससे बचने के लिए आप खिलौनों को Laundry Bag में रख दें. उसके छेद के ज़रिये रेत आसानी बाहर निकल आएगी.

9. Jellyfish के डंक का इलाज 

tripadvisor

अगर आपके किसी फ़ैमिली मेंबर को Jellyfish ने काट लिया है, तो घबराने कि ज़रूरत नहीं है. आपको बस उनके शरीर पर थोड़ा सा सिरका लगाना है, दर्द से तुरंत आराम मिल जाएगा.

10. ठंडी ड्रिंक्स 

gq

अपनी ड्रिंक्स को अधिक देर तक कूल रखने के लिए अपने Cooler में बर्फ़ के साथ कुछ नमक भी डाल लें. ये बर्फ़ को जल्दी पिघलने से रोकेगा और आपकी ड्रिंक्स अधिक देर तक ठंडी रहेंगी.

अगली बार Beach पर जाना तो ये टिप्स ज़रूर आजमाना.

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.