स्कॉट हर्डर नामक ट्रैवलर जो बैकपैक करके आठ माह के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर आए थे. कुछ माह पहले वे उनका आई-फोन लाओस जाने के रास्ते में कहीं खो बैठे. हालांकि वे उनके आई-फोन को लेकर ज़्यादा परेशान नहीं थे. मगर उनकी उत्सुकता बढ़ती चली गई जब उन्होंने पाया कि, वे जब कभी भी इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं तो कहीं से धड़ाधड़ तस्वीरें आनी शुरू हो जाती हैं. दरअसल वह आई-फोन किसी बौद्ध महंत के हाथों में चला गया था, और उस टूरिस्ट का आई-पौड उसके आई-क्लाउड अकाउंट से जुड़े होने की वजह से उसे सारे नज़ारे एक महंत के कैमरे के मार्फत देखने को मिल रहे थे.स्कॉट हर्डर उनके आई-फोन खोने से ख़ुश हैं और वे एक दिम उस महंत से आमने-सामने मिलना भी चाहते हैं. बाद बाकी आप नज़ारे देखिए महंत की नज़र से…

स्कॉट हर्डर एक अमेरिकी हैं जो बैकपैक करके पूरा दक्षिण-पूर्व एशिया घूमने निकल पड़े थे…

और वे वहां से एक से बढ़ कर एक ख़ूबसूरत तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर रहे थे…

मगर तभी वे लाओस जाने के दौरान कहीं अपना फोन खो बैठे, और जो उन्होंने देखा वो अद्भुत था. सबसे पहले यह फोटो उनके अकाउंट पर दिखी मगर उन्हें नहीं मालूूम था कि वे कैसे अपलोड हो रही हैं.

इसके बाद वे जब कभी भी इंटरनेट खोलते उन्हें बौद्ध मठों और महन्तों की तस्वीरें देखने को मिलतीं

यह महंतों का आरामखाना लगता है, है कि नहीं?

महंत भी कैमरे के लिए बढ़िया पोज मार लेते हैं…

ये तो समुराई पोज लगता है, और महंत की नज़रों से दुनिया बड़ी ख़ूबसूरत दिख रही थी…

यहां आम ज़िंदगानी की भी बानगी देखने को मिलती है…

महंत घूमने-फिरने का भी काफ़ी शौकीन लगता है, यहां वह थाईलैंड में देखा जा सकता है…

यहां किसी टूरिस्ट दोस्त के साथ…

और उसे सेल्फी लेना भी पसंद है…

यहां वह कई स्नैपशॉट्स में देखा जा सकता है, and I like it…

तो भैया कहो कैसी रही, अब क्या आप भी अपने साथ ऐसा होने देना चाहेंगे. खैर आप इसे अपने दोस्तों के बीच साझा ज़रूर करेंं और अपना आई-फ़ोन बचा कर रखें.