ये है विविधताओं से भरा गुजरात, यहां कुछ पल नहीं गुज़ारे तो पछतावा होगा. फिर चाहे रण ऑफ़ कच्छ हो या गिर नेशनल पार्क, यहां का टेस्टी ढोकला, कढ़ी और सब्ज़ी हो या यहां के परिधान, सब इसे ख़ास बनाते हैं. यहां पर बहुत ही रंगीन परिधान पहने जाते हैं. त्योहारों पर सबकी छवि ही निराली होती है.  

tourmyindia

आइए एक नज़र डालते हैं गुजरात के इन पारम्परिक परिधानों पर:

swantour

पुरूषों के लिए गुजरात के पारंपरिक परिधान

dnaindia

1. कुर्ता

रोज़ पहनने वाला कुर्ता कॉटन के कपड़े का होता है. इसके अलावा फ़ेस्टिवल में पहने जाने वाले कुर्ते में कढ़ाई या कुछ डिज़ाइन होती है.

2. धोती

धोती कपड़े का एक लंबा टुकड़ा है, जो पुरुषों के के द्वारा पहनी जाती है. इसे कमर के चारों ओर लपेटा जाता है और पैरों के बीच से टक किया जाता है. गुजराती पुरुष सफ़ेद या हल्के रंग की धोती पहनते हैं. 

3. केड़ियू (Kediyu)

केड़‍ियों पर आमतौर पर ‘ऊन-भरत वर्क’ किया जाता है. ये गुजरात की पारंपरिक कशीदाकारी है. इस प्रकार की कशीदाकारी में रंग-बिरंगे ऊनों से कपड़े पर सुंदर डिज़ाइन बनाई जाती है. केड़ियू फ़्रिल के साथ फ़्रॉक की तरह का कुर्ता होता है. 

4. फ़ेंटो (Phento)

india

फ़ेंटो एक पगड़ी जैसी होती है, जिसे ज़्यादातर गांव में रहने वाले गुजराती पुरुषों द्वारा पहना जाता है.

5. आभूषण

युवा लड़के ज़्यादा ज्वैलरी नहीं पहनते हैं. गुजरात के पुरुष एक सोने की अंगूठी और एक सोने की चेन पहन सकते हैं.

6. चोरन (Chorn)

चोरन एक प्रकार की सूती पैंट है, जिसे गुजराती पुरुष पहनते हैं. ये सिली हुई धोती की तरह दिखती है और बहुत ढीली और आरामदायक होती है. 

pinterest

महिलाओं के लिए गुजरात के पारंपरिक परिधान  

1. घाघरा चोली या चनिया चोली

गुजराती महिलाओं की पारंपरिक पोशाक चनिया चोली या घाघरा चोली है. महिलाएं इसके साथ ओढ़नी भी डालती हैं.

2. चुन्नी

महिलायें अपनी पोशाक को पूरा करने के लिए चुन्नी, ओढ़नी या दुपट्टा लेती हैं. महिलाएं चोली के बजाय कुर्ता भी पहन सकती हैं, जिसे झोबो और लहंगा भी कहा जाता है.   

rediff

3. चनियो (Chaniyo)

Chaniyo या लहंगा महिलाओं द्वारा पहना जाने वाली एक रंगीन स्कर्ट जैसी होती है. Chaniyo में शीशे और रंगीन धागों का काम होता है. 

4. अंगिया

महिलाएं ऊपर पोल्कू या चोली पहनती हैं. ये एक कढ़ाई वाला छोटा ब्लाउज़ होता है. 

wikinow

5. साड़ी

thebridalbox

साड़ी को गुजराती महिलाएं पीछे से आगे की ओर पहनती हैं. उनके साड़ी का पल्लू पीछे से आगे की ओर होता है. गुजराती महिलाएं घर की चाबियां अपनी कमर में सिल्वर हुक की मदद से लगाए रखती हैं.  

गुजराती महिलाओं का पारंपरिक आभूषण

pinterest

गुजरात में एक विवाहित महिला मंगल सूत्र, चूड़ियां, हार, झुमके और नाक के छल्ले पहनती है इसके साथ ही बिंदी-सिंदूर भी लगाती हैं. अविवाहित महिलाएं छोटी बालियां पहनती हैं. 

swantour

विशेष समारोहों के लिए कपड़े

रास गरबा

रास, जोड़ी में किया जाने वाला लोक नृत्य है. इसमें जोड़ियां हाथों में डांडिया लेकर नाचती है और डांस करते हुए एक-दूसरे को मारती हैं. रास गरबा नवरात्रि, शादियों और किसी भी अन्य उत्सव के दौरान किया जाता है.

traveltriangle

रास गरबा में महिलाएं चनिया चोली या घाघरा चोली पहनती हैं. साथ में एक रंगीन कमरबंद होता है. इसके अलावा दुपट्टे को उड़ने से रोकने के लिए कमरबंध दुपट्टे के ऊपर से बांधा जाता है. 

पुरुष केविय और चूड़ीदार पहनते हैं. चूड़ीदार टाइट पायजामा होता है और केविया लंबा सा फ़्रिल वाला कोट होता है. 

pinterest

दुल्हन के परिधान

youtube

दुल्हन शादी समारोह के लिए साड़ी पहनती है. साड़ी ‘पानेतर’ साड़ी या ‘घरचोला’ हो सकती है. पानेतर एक सफ़ेद साड़ी है जिसमें लाल बांधिनी बॉर्डर होता है. होती है. घारचोला एक पारंपरिक लाल बांधिनी साड़ी है, जिसके चारों ओर बुने हुए चकोर पैटर्न होते हैं. 

दूल्हे के लिए पोशाक

दूल्हा एक डिज़ाइन वाला कुर्ता पहनता है. जिसमें कढ़ाई या ज़री का काम होता है. इसके अलावा धोती और पगड़ी होती है. हालांकि, आजकल दूल्हे धोती के बजाय कुर्ते के नीचे चूड़ीदार पहनने लगे हैं. 

कच्छ की पारंपरिक पोशाक

कच्छ की महिलाएं एक विशेष प्रकार की चोली पहनती हैं जिसे आभा या कंजरी कहा जाता है. आभा ब्लाउज़ शीशे के काम और सोने और चांदी के धागे के काम से बनाया जाता है. 

ursulasweeklywanders

पुरुष शॉर्ट फ़्रॉक जैसे कोट के साथ ढीली पैंट पहनते हैं, जो बटन के बजाय कोट से जुड़े एक डोरी के साथ बंधे होते हैं. वो कोट के अंदर लंबी आस्तीन की जैकेट पहनते हैं. इसके अलावा सिर पर लाल या सफ़ेद रंग का फ़ेंटो पहनते हैं.

अगर गुजरातियों के पारम्परिक परिधानों में कुछ छूट गया हो, तो कमेंट करके बता सकते हैं. Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.