एक सवाल का जवाब दीजिए, आपको सबसे ज़्यादा ख़ुशी किसमें मिलती है?

बहुत से लोग कहेंगे शादी. ये आम मान्यता है कि शादी किसी भी शख़्स ख़ासकर, किसी भी लड़की की ज़िन्दगी का सबसे ख़ुशनुमा दिन होता है. इस वाक्य के साथ ये भी जोड़ दिया जाता है कि शादी के दिन लड़कियां सबसे ज़्यादा सुंदर इसीलिए दिखती है क्योंकि वो सबसे ज़्यादा ख़ुश होती हैं.

सर्वे में हिस्सा लेने वाले आधे लोगों का कहना था कि डेटिंग से ज़्यादा वो ट्रैवलिंग से भावनात्मक तौर पर अच्छा महसूस करते हैं. 45% लोगों का कहना था कि ट्रैवलिंग किसी से सगाई करने से कहीं ज़्यादा बेहतर महसूस करवाता है.
70% लोगों ने कहा कि कुछ नया ख़रीदने से ज़्यादा अच्छा वो किसी नए, दूर-दराज़ के इलाके जाकर महसूस करते हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 56% लोग ज़िन्दगीभर ट्रैवल करने को और अपनी एश-ओ-आराम की ज़िन्दगी छोड़ देने को तैयार थे.

वैज्ञानिकों का कहना है कि हमारा Mood कैसा होगा ये Endorphin और Oxytocin Hormones पर निर्भर करता है. Exercise, Activities करने से ये Hormones Secret होते हैं और ट्रैवलिंग से भी वो Hormones Secret होते हैं.
हैप्पी ट्रैवलिंग!