कभी-कभी अच्छी ख़ासी बनी-बनाई ट्रिप भी कुछ कारणों से कैंसल करनी पड़ जाती है. कभी ट्रिप पर जाने से पहले छुट्टी कैंसल का मेल आ जाता है या फिर पैसे कम पड़ जाते हैं. ख़ैर, अगर आपको भी इन छोटी-छोटी वजहों से अपनी ट्रिप कैंसल करनी पड़ जाती है, तो आज आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आपको जॉब से ब्रेक भी नहीं लेना पड़ेगा और आराम से बाहर घूम-फिर कर भी आ जायेंगे.
1. लंबे वीकेंड पर ट्रिप प्लान करिए और दो-तीन दिन छुट्टी लेकर कहीं घूमने निकल जाइये.
2. Teammates के साथ अच्छे से पेश आइये, ताकि Leaves लेते समय सभी आपकी मदद को राज़ी हों.

3. ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन होकर ऑफ़िस का काम कर दीजिये.
4. एक बार में लंबी छुट्टियां न लें. बेहतर होगा कि Trips को टुकड़ों में प्लान करें.

5. Sale सीज़न में फ़्लाइट्स के दाम कम होते रहते हैं, तो टिकट पर नज़र बनाये रखें और दाम कम होते ही बुक कर लें.
6. ट्रिप के लिये पहले से ही सेविंग Start कर दें, ताकि आखिरी समय में पैसों को लेकर सोचना न पड़े.
ADVERTISEMENT

7. इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने के लिये रोज़ के खर्चों में थोड़ी सी कटौती करें.
8. मंहगे होटल की जगह सिंपल और सस्ता होटल चूज़ करें.
ADVERTISEMENT

9. कार बुक करने की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र करें.
ADVERTISEMENT
10. ट्रैवल पैकेज की जगह, ट्रिप ख़ुद ही प्लान करें.

11. अपने ट्रैवल ब्लॉगर ख़ुद बनें, न कि किसी का आर्टिकल पढ़ने के बाद घूमने का प्लान बनायें.
अगर ट्रिप पर जाने से पहले इन छोटी-छोटी चीज़ों का ख़्याल रखेंगे, तो कोई भी आपको दुनिया घूमने से नहीं रोक सकता.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़