अगर आप इंस्टाग्राम पर #GatesofHeaven सर्च करेंगे तो आपके सामने एक बेहद ही ख़ूबसूरत और शांत जगह की तस्वीरें आ जाएंगी. इनमें दो बहुत ही सुंदर चट्टानें दिखाई देंगी, जो किसी दरवाज़े की तरह प्रतीत होती हैं. नीचे मौजूद पानी में उनकी परछाई बनती दिखाई देगी.
यहां हम जिस जगह की बात कर रह हैं वो बाली का वर्ल्ड फ़ेमस Pura Lempuyang Luhur मंदिर है. लेकिन इस कहानी में एक ट्विस्ट है. तस्वीरों में पानी में बनने वाली जो छवि है वो वास्तविक नहीं है, बल्कि ये एक ट्रिक का कमाल है.
इस सच्चाई से पर्दा उठाया है एक ट्विटर यूज़र Marinova ने. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने वाल गेट ऑफ़ हेवन के नीचे दिखाई देने वाला पानी असल में है ही नहीं.
Proof that Instagram influencers have ruined everything👇
— Polina Marinova (@polina_marinova) July 4, 2019
My hopes & dreams were shattered when I found out the “water” at the Gates of Heaven is actually just a piece of glass under an iPhone 😭 pic.twitter.com/oiahI5VCIo
यहां मौजूद फ़ोटोग्राफ़र्स इस झील जैसी दिखाई देने वाली तस्वीर को असल में स्मार्टफ़ोन के नीचे एक मिरर लगाकर खींचते हैं. यानी तस्वीर में दिखने वाली झील एक छलावा मतलब भ्रम भर है.
Marinova के इस ट्वीट के बाद लाखों लोगों का दिल टूट गया, जो बाली जाकर यहां पर फ़ोटो खिंचवाने का प्लान बना रहे थे. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
Thank you for your tweet. This temple is located in Lempuyang hill, Karangasem, Bali. The beautiful place to relax your soul. Enjoy your holiday in #Bali . I send you the original photo from that temple. Thank you! pic.twitter.com/UmRatNFtRX
— Putu Sukma Kurniawan (@SukmaKurn1awan) July 4, 2019
This was me 2 weeks ago in Bali. I was like, wait, where is the water? Felt so catfished. pic.twitter.com/w1THvDbx5u
— Bathabile Amirchand (@Thabi_Dhiren) July 4, 2019
Nice!!! We’re cool cheats!!
— MBGBuzzer (@MBGBuzzer) July 14, 2019
I myself have often fallen into the trap like a photo. And what was my disappointment when h bought tickets for these photos… 😂😂😂
And Instagrammers don't tell you about the long queues and hours of waiting 😊
— The Swacch Surgeon (@viswas_mr) July 6, 2019
This was 10 days back. pic.twitter.com/ygWctuiEoX
True story, visited the place. Looks nothing close to what people put on Instagram
— Chet (@chet_ag) July 4, 2019
Thank you so much 🙏🏾appreciated.
— Yvette St. Patrick 🇿🇦 🇧🇪 (@YvetteStPatrick) July 5, 2019
Less of a photo, more of editing the crap out of it.
— Subhajit (@subhajitm) July 8, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मंदिर के पास मौजूद फ़ोटोग्राफ़र्स इस ट्रिक को काफ़ी लंबे अरसे से इस्तेमाल करते आ रहे हैं. यही नहीं इस तस्वीर को खिंचवाने के लिए पर्यटकों को कई बार 2-3 घंटे इंतज़ार भी करना पड़ता है.