हम भारतीयों को चावल खाना बहुत पसंद होता है. बिरयानी से लेकर पुलाव तक हम चावल से बनी सैंकड़ों व्यंजन खाते हैं. कुछ लोगों को तो ये इतना पसंद होता है कि वो सादे चावल भी बड़े आराम से खा जाते हैं. कुछ नहीं भी मिला तो तेल, घी, चीनी और नमक से भी काम चला लेते हैं. आज भारतीयों के चावल प्रेम से जुड़ी ये बात बताने का कारण बना है एक ट्विटर थ्रेड.
You can only add 2 things to this plate of simple rice
— Ali Qasim (@aliqasim) August 17, 2020
-Name them pic.twitter.com/n7BE1ABPHM
इस थ्रेड पर एक शख़्स ने लोगों से सादे चावल की तस्वीर पोस्ट करते हुए पूछा कि वो इसके साथ कौन-सी दो डिश खाना पसंद करेंगे. उसके ये पूछने की देर थी कि लोगों ने जमकर उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. लोगों के ये कमेंट देख कर आपको भी चावल खाने की इच्छा ना जाग जाए तो कहना;
Lauki chana daal and bharwa baingan pic.twitter.com/wVqBN4dIhJ
— Neekee Chaturvedi (@neekeechaturved) August 17, 2020
Rasam is like salt. You can add it to anything
— Disappointed peanut butter stan (@dheeabolical) August 17, 2020
Sambal and fried fish pic.twitter.com/eRK3Guofds
— Turin Turambar (@PSBCritic) August 17, 2020
rasam and mysore mutton 🔥 https://t.co/RiaEtDhAb1
— nathiyafaith (@NathiyaFaith) August 18, 2020
Yellow daal and Baigun Bhaja. pic.twitter.com/q1gKRxGHYM
— Maheshmurti Leni S Jadhav (@lenijadhav) August 17, 2020
ये तो थी ट्विटर सेना की बात. हमने यही सवाल अपने साथियों से भी पूछा. एक नज़र उनके जवाबों पर भी डाल लीजिए:
1. संचिता पाठक
माछेर झोल और सांभर
2. आकांक्षा तिवारी
दही आलू की सब्ज़ी और पनीर बटर मसाला
3. अभय सिन्हा
बेसन का मींजा और गोभी के फरे
4. महिपाल सिंह
मिक्स वेज और अरहर की दाल
5. कृतिका निगम
अरबी की सब्ज़ी और मटन करी
6. अभिलाश पटेल
राजमा और रायता
7. राशी शर्मा
घी और चीनी
8. किरनप्रीत कौर
राजमा और पुदीने की चटनी
ये आर्टिकल लिखते-लिखते मुझे भी भूख लग गई. मैं तो चला अपना फ़ेवरेट राजमा चावल खाने. आप भी कमेंट बॉक्स में चावल के साथ जो खाना पसंद करते हैं उसे हमसे शेयर कर सकते हैं.
Opinion से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.