दिल्ली की बोरिंग सड़कों पर जीवंत रंग भरते हुए ब्राज़ीलियन डिज़ाइन एंड कलेक्टिव, Bicycle Without Brakes ने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट की दीवारों को एक खूबसूरत रूप नवाज़ दिया है. डगलस कास्त्रो और रेनातो रेनो नाम के दो आर्टिस्ट्स ने लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट की काया पलट कर दी है.


St+Art इंडिया, एक ऐसी नॉन प्रॉफ़िट संस्था है जो पब्लिक स्पेस में आर्ट Pieces पर काम करती है और अब इस संस्था ने भारत की बोरिंग दीवारों को रंगों से भरी एक नई पहचान देने का फ़ैसला किया है.


इस संस्था ने खान मार्केट, खन्ना मार्केट और मेहरचंद मार्केट की करीब 26 दीवारों की दशा ही बदल दी है. इस गतिविधि के पीछे उनका मकसद यही है कि वे इस कला को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकें.
इन दोनों आर्टिस्ट्स की मदद से ‘फ़ेसिंग वाल्स’ नाम का प्रोजेक्ट शुरू हुआ है. इसी प्रोजेक्ट के तहत ही इन सभी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है.
उम्मीद है क्रिएटिविटी और खूबसूरती की मिसाल इस आर्ट को देश के बाकी हिस्सों की दीवारों पर भी देखा जा सकेगा.