हम में से ज़्यादातर लड़कियों को सूट पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन दिक्कत आती है तो बस दुपट्टा संभालने में. क्योंकि अगर आपने दुपट्टा सही से कैरी नहीं किया, तो आपका सारा लुक ख़राब हो सकता है. आज हम आपको बताते हैं दुपट्टा कैरी करने के कुछ ख़ास स्टाइल, जो आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

1. Ghoonghat Or Head Cover

नॉर्थ इंडियन लड़कियां इस तरह का घूंघट शादी के ख़ास मौके पर करती हैं. इसके लिए आपको नेट, शिफ़ॉन और शीर शिल्क का दुपट्टा चाहिए होगा. ये स्टाइल हिंदू हो या मुस्लिम हर लड़की पर ख़ूब जंचता है.

2. Single Shoulder And Arm Carry

इस तरह से दुपट्टा कैरी कर आप सलवार सूट और लहंगे की स्लीव्स को Flaunt कर सकती हैं. इसके साथ ये स्टाइल आपके लुक को और भी आकर्षक बनाता है.

3. Front Fall

Sabyasachi ने इस शैली को बेहद ख़ूबसूरती से दिखाया है. ये लुक सिंपल और क्लासी है इसके साथ ही अगर आप इस तरह से दुपट्टा ओढ़ती हैं, तो दावा है कि देखने वालों की निगाहें आप पर से हटेंगी नहीं.

4. Around The Neck

दुपट्टा लेकर इसे गर्दन के चारों ओर लपेट लीजिए. ये लुक महिलाओं की गंभीरता को दिखाता है. अगर आपकी हाइट कम है, तो इस तरह से दुपट्टा कैरी करें इससे आप लंबी और ख़ूबसूरत दिखेंगी.

5. Pinned On The Waist

ये पुराने ज़माने का नया स्टाइल है. तस्वीर में आप देख सकती हैं कि किस तरह मॉडल ने दुपट्टे का एक छोर कमर से बांध रखा और दूसरा छोर अपने बैक साइड में डाला हुआ है. ये लुक लंहगे और घाघरे के साथ अच्छा लगता है.

6. Shoulder Pinned

देखने में ये स्टाइल जितना हैवी लगता है, उतना ही क्लासी भी है. इसके लिए दुपट्टे को Circular Shape में लेकर उसे पिन कर लीजिए. शादी हो या पार्टी इस लुक में आप हर जगह सबसे ख़ास और अलग नज़र आएंगी.

7. Shoulder Knot

इंडियन ड्रेस में अगर मॉर्डन लुक देना हो, तो आप लंहगे के साथ इस तरह से दुपट्टे को बांध सकती हैं. ये स्टाइल आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा देगा.

8. Arm Candy Drape

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को अकसर आपने इस लुक में देखा होगा. सलवार कमीज़ हो या लहंगा ये स्टाइल दोनों चीज़ों के साथ बहुत आकर्षक लगती है.

9. Side Head Cover

मुस्लिम लड़कियों को आपने शादी या पार्टी में इस तरह से दुपट्टे को ओढ़ते हुए देखा होगा. अगर आपके लंहगे या सलवार सूट के दुपट्टे पर काफ़ी हैवी वर्क है, तो उसे इस तरह से कैरी कर सकते हैं.

10. Side Loop

ये स्टाइल लहंगे के साथ काफ़ी अच्छा लगता है. इस तरह से आपके लंहगे का डिज़ाइन और दुपट्टे का काम दोनों दिखाई देगा. पार्टी में दूसरों से अधिक स्टाइलिश और ख़ूबसूरत दिखना हो, तो आपका ये अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद आएगा.

दुपट्टे के ये स्टाइल कैसे लगे हमें कमेंट में बताना मत भूलिएगा. जाइए-जाइए अब पार्टी में जाने से पहले लुक के बारे में सोचना कैसा!