UP Businessman Dr. Arvind Goyal: महाभारत में सबसे बड़े दानी दानवीर कर्ण का नाम और उनके क़िस्से ख़ूब सुने होंगे, जिसने कृष्ण जी को अपना कवच और कुंडल दान में दिया था, जिससे महाभारत के युद्ध में जीत मिली थी. द्वापर युग में कर्ण का होना लाज़िमी है, लेकिन कलयुग में जहां इंसान-इंसान का दुश्मन बन गया है उस युग में कर्ण का होना असंभव है. मगर इस अंसभव तथ्य को यूपी के बिज़नेसमैन डॉ. अरविंद गोयल (UP Businessman Dr. Arvind Goyal) ने संभव करके दिखाया है. डॉ. अरविंद गोयल को पूरी दुनिया कलयुग का दानवीर कर्ण कह रही है क्योंकि इन्होंने अपने पूरे जीवन की कमाई क़रीब 600 करोड़ रुपये ग़रीब-बेसहारा लोगों को दान कर दी है. इस पोस्ट को Ashish Bhatnagar नाम के शख़्स ने ट्विटर पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें: प्रेरणादायक: सड़क पर SIM बेचने वाला 17 साल का लड़का कैसे बना Oyo Rooms का मालिक

UP Businessman Dr. Arvind Goyal

ये दौर ऐसा दौर है, जब कोई किसी को कबाड़ भी फ़्री में नहीं देता है ऐसे में मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल (UP Businessman Dr. Arvind Goyal) ने अपनी पूरी संपत्ति ग़रीबों को दान दे दी है. इस संपत्ति को डॉ. गोयल ने पूरी ज़िंदगी की कड़ी मेहनत से जोड़ी थी, जिसे अब वो ग़रीबों और अनाथों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए राज्य सरकार को देने का फ़ैसला कर चुके हैं. 

republicnewsindia

अपनी कमाई के नाम पर इन्होंने सिर्फ़ मुरादाबाद के सिविल लाइंस के पास स्थित अपना बंगला अपने पास रखा है बाकी सब कुछ दान कर दिया है. जबसे उन्होंने इस बात की घोषणा की है, तब से लोगों का जमावड़ा उनके बंगले के बाहर लगा हुआ है. अपने फ़ैसले को लेकर डॉ गोयल ने बताया कि वो 25 साल पहले ही अपनी संपत्ति दान कर देना चाहते थे, जिसकी वजह बताई,

hindupost
दिसंबर के महीने में मैं ट्रेन से कहीं जा रहा था तभी मैंने देखा कि सामने एक आदमी ठंड से ठिठुरा जा रहा है उसने न कंबल ओढ़ रखा था और न ही उसेक पैर में चप्पल ती, तब मैंने अपने जूते उसे पहना दिए, लेकिन मैं भी ठंड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था.

-डॉ. अरविंद गोयल

jagranimages

आगे बताया,

ये सब देखने के बाद उसी रात मेरे मन में ख़्याल आया कि ये तो एक है न जाने कितने लोग होंगे जो ठंड से ऐसे ठिठूरते होंगे. बस तभी से मैंने ग़रीब और बेहसहारा लोगों की मदद करना शुरू कर दी. मैंने ज़िंदगी में बहुत कुछ पाया और कमाया है इसलिए मैं अपने ज़िंदा रहते अपनी संपत्ति को सही हाथों में सौंप कर जाना चाहता हूं ताकि इस्तेमाल ग़रीबों के लिए किया जा सके. मैने अपनी संपत्ति दान करने के लिए ज़िला प्रशासन को चिट्ठी लिखी है.

-डॉ. अरविंद गोयल

wp

ये भी पढ़ें: मुंबई के Stray Dogs को मिला नया घर, रतन टाटा ने ग्रुप हेडक्वॉर्टर में बनाया इनका आशियाना

डॉ. अरविंद कुमार गोयल के परिवार की बात करें तो उनके पिता प्रमोद कुमार गोयल और मां शकुंतला देवी स्वतंत्रता सेनानी थे. इनके बहनोई मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके हैं. इसके अलावा, इनके दामाद सेना में कर्नल और ससुर जज रह चुके हैं. डॉ. गोयल की पत्नी का नाम रेणू है और इनके दो बेटे और एक बेटी है, जिसमें बड़ा बेटा मधुर गोयल मुंबई में रहता है और छोटा बेटा शुभम प्रकाश गोयल मुरादाबाद में रहता है यही अपने पापा का समाजसेवा से जुड़े कामों में मदद करते हैं.

livetoday

इतना ही नहीं डॉ. गोयल की मदद से पिछले 20 सालों से देश भर में सैकड़ों वृद्धाश्रम, अनाथालय, मुफ़्त स्वास्थ्य केंद्र और ग़रीब बच्चों के लिए मुफ़्त में स्कूल चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान इन्होंने 50 गांवों को गोद लेकर वहां के लोगों को खाना और ज़रूरत की चीज़ें फ़्री में मुहैय्या कराई थीं.

wp

आपको बता दें, इनकी परोपकारता और समाजसेवा के चलते अब तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इन्हें सम्मानित कर चुके हैं.