केला एक सुपरफ़ूड है, जिसे खाने के ढेरों फ़ायदे हैं. लेकिन आज हम केले को छोड़कर इसके गुणकारी छिलके के बारे में बात करेंगे. जी हां, वही छिलका जिसे आप केला खाने के बाद डस्टबिन में फेंक देते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप केले के छिलके को फेंकने से बचने लगेंगे.
1. मुहांसे
केले के छिलकों में Anti-inflammatory और Anti-microbial तत्व होते हैं. इनको मुहांसो पर रगड़ने से उनसे कुछ दिनों में छुटकारा मिल जाता है.
2.दांतों का पीलापन
केले के छिलके में सिट्रिक एसिड होता है, जो एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है. इन्हें दांतो पर रगड़ने से दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.
3. शू पॉलिश
शू पॉलिश ख़त्म हो जाए तो आप इसकी जगह केले के छिलके का यूज़ कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने जूतों को चमका सकते हैं.
4. ज्वेलरी
केले के छिलकों से आप अपनी सिल्वर की ज्वेलरी भी साफ़ कर सकते हैं.
5. मस्से
अगर आपके शरीर में मस्से हैं, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी केले के छिलकों का यूज़ किया जा सकता है. बस आपको मस्से वाली जगह पर दो सप्ताह तक केले के छिलके को लगाना है. कुछ दिनों में मस्सा गायब हो जाएगा.
6. पौधे
अकसर घर में रखे पौधों की पत्तियों पर धूल-मिट्टी जम जाती है. उन्हें आप केले के छिलके से रब कर आसानी से चमका सकते हैं.
7. खाद
केले के छिलके खाद के रूप में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. बस इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटर गमले की मिट्टी में दबा दें. आपके पौधे को नेचुरल खाद मिल जाएगी.
8. खुजली में दिलाए राहत
शरीर के जिस हिस्से पर खुजली हो रही है वहां पर केले का छिलका रगड़ें. कुछ देर बाद पानी से धो लें, खुजली में आराम मिलेगा.
9. जलन से दे राहत
अगर आप रसोई में काम करते हुए जल जाएं, तो जले हुए स्थान पर केले का छिलका रख लें. ऐसा करने से जलन कम होगी और दर्द से भी राहत मिलेगी.
10. झुर्रियों को करे दूर
केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे की झुर्रियों को दूर रखते हैं. इसके लिए रोज़ाना केले के छिलके को झुर्रियों वाले भाग पर रगड़ें. कुछ दिनों में स्किन दुरुस्त हो जाएगी.
अब से केले का छिलका कभी मत फेंकना!
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.