भारतीय शास्त्रों में वास्तु शास्त्र को भी अहमियत दी गई है. इसकी मदद से हम घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा को बाहर निकाल अपने जीवन को सुखमय बनाते हैं. इसी कड़ी में चलिए आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार कौन सी चीज़ें घर में रखने से नेगेटिव एनर्जी क्रिएट होती है. मतलब हमें घर में वास्तु के हिसाब से कौन सी चीज़ें नहीं रखनी चाहिए.
डूबते हुए जहाज़ की पेंटिंग
क्योंकि ये पतन का प्रतीक होती है और इससे परिवार के सदस्यों में दूरियां आती हैं.
रथ के साथ शंख कभी न रखें.
रथ और शंख का इस्तेमाल युद्ध के लिए होता है.
कैक्टस का पौधा
इसके कांटे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
नटराज की मूर्ति
ये तांडव नृत्य का भी प्रतीक होती है. इससे घर में विनाश लीलाएं होने की संभावना रहती है.
महाभारत ग्रंथ या उसकी कोई पेंटिंग.
इससे परिवार में कलेश होता है.
सूखे फूल
ये अशुभ माने जाते हैं.
ताजमहल की पेंटिंग.
ये एक मकबरा है और यानि के मौत. इससे घर में दुख आते हैं.
हिंसक जानवरों की तस्वीरें
इससे घर के लोगों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती है.
टूटी हुई घड़ी
टूटी हुई चीज़ों से नेगेटिव एनर्जी निकलती है.
फव्वारे की पेंटिंग
पानी कहीं से रास्ता मिलने पर बह निकलता है. इसलिए ऐसे पेंटिंग लगाने से अापके घर की सुख-शांति भी बाहर निकल जाएगी.
अगर आपके घर में भी इनमें से भी कोई चीज़ रखी है, तो उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखाएं.