Zomato Delivery Boy: तेज़ भूख लगी हो और खाना बनाने का बिलकुल भी मन न हो. ऐसे में हम झट से फ़ूड डिलीवरी ऐप से खाना आर्डर कर लेते हैं और अधिकतम 30 मिनट में गरमा-गरम खाना हमारे हाथों में होता है. तेज़ बारिश हो या धूप हो या फिर ठंड डिलीवरी बॉय कई दिक्कतों का सामना कर हम खाना पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन कई डिलीवरी एजेंट को इनके अलावा भी अलग-अलग तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके कई लोग Delivery Boy के साथ बदसलूकी करते हैं.

india.com

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. लेकिन इस वीडियो की ख़ास बात ये है कि इसमें ‘ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय’ अपनी बच्ची को गोद में लेकर कस्टमर को खाना पहुंचाता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियो में नज़र आ रहे ‘डिलीवरी बॉय’ की हिम्मत को देख कई लोग उसके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं.

Businesstoday

दरअसल, फ़ूड व्लॉगर सौरभ पंजवानी ने ज़ोमैटो (Zomato) से फ़ूड ऑर्डर किया था. डिलीवरी बॉय जब फ़ूड लेकर आया और सौरभ ने दरवाज़ा खोला तो वो बाहर का नज़ारा देख हैरान रह गए. उनके सामने गोद में बच्ची को लिए डिलीवरी बॉय खड़ा था. जबकि साथ में दूसरा बच्चा भी था.

https://www.instagram.com/reel/CgrovAvJq9w/?img_index=1

सौरभ पंजवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मैं ये देखकर बेहद प्रेरित हुआ कि ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय अपने दो बच्चों के साथ दिन भर धूप में घूम घूमकर फ़ूड डिलीवर कर रहा है. हमें सीखना चाहिए कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है’.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ज़ोमैटो (Zomato) ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘कृपया पर्सनल मेसेज में ऑर्डर डिटेल्स शेयर करें ताकि हम डिलीवरी एजेंट तक पहुंच सकें और उसकी मदद कर सकें’.