भारत एक ख़ूबसूरत देश है. जहां पहाड़ भी हैं और समंदर भी. जहां शहरों की तंग गलियां हैं और गांव की पगडंडियां भी. लेकिन शहरों में न ही सुकून है और न ही प्राकृतिक सुंदरता. इसलिए शहरों में रहने वाले लोग अक्सर ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां सुकून हो. हिमाचल की Waichin Valley उन लोगों के लिए एक परफ़ेक्ट स्पॉट है. जो सुकून की तलाश करते हैं, वो यहां जाकर कुछ पल सुकून के बिता सकते हैं. इस Waichin Valley तक पहुंचने के लिए मलाणा गांव से 4 किमी का ट्रेक करना होता है.

इसे मैजिक वैली भी कहा जाता है. वो इसलिए क्योंकि यहां नज़ारा दिखता है पहाड़ में पड़ती हुई बर्फ़ का, यहां के वॉटरफ़ॉल का और पहाड़ों पर बिछी हरियाली की ख़ूबसूरत चादर का, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है.  

Waichin Valley एक परफ़ेक्ट कैंपिंग ट्रिप है. जहां आप सूरज की धूप में घांस के ऊपर बैठकर पूरा दिन गुज़ार सकते हैं. हम आपको दिखाते हैं इस वैली की कुछ शानदार तस्वीरें…  

तो सोच क्या रहे हो बैग उठाओ और चल पड़ो Waichin Valley…