हर देश की अपनी एक ख़ासियत होती है. कोई टेक्नोलॉजी में तरक्की करता है, तो कोई क्रिएटिविटी में आगे निकल जाता है. देश की यही छोटी-छोटी चीज़ें उसे तरक्की की राह पर ले जाती हैं. इसलिये जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं, तो वहां की ख़ास चीज़ें देख कर उसे अपने साथ लाने की सोचते हैं.  

अफ़सोस ये है कि हर जगह से हर चीज़ नहीं लाई जा सकती है. कुछ क्रिएटिव चीज़ें ऐसी भी होती हैं, जो हमें वहीं छोड़ कर आनी होती है. हालांकि, इस केस में एक उपाय किया जा सकता है. अगर हम कुछ चुनिंदा देशों के आईडियाज़ को अपना लें, तो हम भी हम दूसरे देशों जैसी लाइफ़ जी सकते हैं. अब किस देश से हम कौन-कौन से आईडियाज़ ले सकते हैं. हमने इसकी लिस्ट तैयार की है.  

इन आईडियाज़ पर हर देश को ग़ौर फ़रमाना चाहिये:

1. अगर आप Germany में हैं, तो वहां आपको इस तरह के ताले मिलेंगे, जिन्हें आप अंधेरे में भी खोल सकते हैं. 

redd

2. Finland में Bus से उतरते समय अगर कोई ‘बस ड्राइवर’ को शुक्रिया कहना चाहता है, तो ये बटन दबा सकता है. 

redd

3. जब भी आप जापान जायें और वहां के टॉयलेट में हों, तो प्राइवेसी बटन दबा दीजियेगा. बाथरूम से आवाज़ नहीं आयेगी. 

redd

4. United Kingdom में जब भी कोई खिलाड़ी Olympics में गोल्ड जीतता है, तो इस पोस्ट बॉक्स को गोल्डन रंग से रंग दिया जाता है. 

redd

5. United Kingdom के Bar में आपको हर टेबल पर गेमिंग की सुविधा मिलेगी.  

redd

6. Italy में संकरी गलियों में UPS द्वारा इस तरह की साइकिल ट्रक से पैकेट डिलीवर किया जाता है. 

redd

7. Finland की Bus इतनी अच्छी होती हैं कि वहां मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी होती है. 

brightside

8. जापान के लोग Trolly के सहारे आसानी से सामान ले जा सकते हैं. 

redd

9. चिप्स खाते समय उंगलियां गंदी न हो इसलिये उन्हें प्लास्टिक फ़िगर्स से कवर लो, स्मार्ट तरीका साउथ कोरिया वालों है. 

redd

10. फ़्री Wi-Fi चाहिये तो कचरा कूड़ेदान में ही डालना होगा और ये क्रिएटिविटी Sweden की है. 

redd

11. Disposable Tabasco पैकेट वाला आईडिया फ़िनलैंड का है.

brightside

12. डेनमॉर्क की तरह हम भी Hitchhiker Stations बनवा सकते हैं. 

redd

13. ऑस्ट्रेलिया वाले पब्लिक बाइक्स चलाते हुए अपना फ़ोन भी चार्ज कर सकते हैं. 

imgur

14. Switzerland में महिलाओं के लिये पिंक पार्किंग की सुविधा है. 

imgur

15. USA में बाइक्स के लिये भी Stoplights हैं. 

redd

16. यूनाइटेड किंगडम में लोगों की डिमांड पर टेलीफोन बॉक्स को फिर से तैयार किया जा रहा है. 

redd

17. कनाडा के इस पार्क में बाइक रिपेयर स्टेशन है. 

redd

18. पेंट करने के बजाये सड़क पर मॉर्बल लगा दिये, ये दृश्य Belgium का है. 

redd

19. चीन की टैक्सी में पौधे रखे होते हैं, जिससे पैसेंजर और ड्राइवर को ताज़ी हवा मिलती है. 

redd

इन सभी देशों ने अपने देश को बेहतर बनाने के लिये कुछ न कुछ यूनिक किया है. अगर सभी देश एक-दूसरे के आईडिया को अपना लें, तो दुनिया को काफ़ी बेहतर बनाया जा सकता है.