कई बार आपकी नज़र ऐसे फ़ैशन ट्रेंड्स पर पड़ती होगी, जिन्हें देख कर मन में आता होगा ‘आखिर करना क्या चाहते हो’! दरअसल, फ़ैशन का नेचर ही बदलाव है, इसलिए नए-नए ट्रेंड्स आते हैं और जाते हैं. कोई न कोई अजीबोग़रीब ट्रेंड उभर आता है और लोग अंधाधुंध उसे Follow भी करने लगते हैं. आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे ही कुछ अजीबोग़रीब ट्रेंड्स की लिस्ट, जिन्हें देख कर शायद आप भी अपना सर पीट लेंगे.
1. Sideboob Tattoo
जब लोग हर जगह टैटू बनवा-बनवा कर ऊब गए, तो टैटू बनवाने के लिए ये नायब जगह ढूंढ़ निकाली. इनकी ख़ासियत ये है कि इन्हें आसानी से छुपाया जा सकता है. वैसे छुपाने के लिए कौन टैटू बनवाता है.
2. Freckles Tattoo
अब तक आपने लोगों को झाइयां मिटाने के उपाय खोजते देखा होगा, लेकिन अब आपको लोग इन्हें बनवाते हुए भी दिख जाएंगे. कभी बदसूरती की निशानी समझे जाने वाली झाइयां ही हैं आज-कल का लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड. लोग अपने चेहरे पर ऐसे टैटू बनवा रहे हैं, जो झाइयों जैसे दिखायी देते हैं. ये टैटू सेमि-पर्मानेंट होने के कारण भी पसंद किया जा रहा है.
3. Feather Brows
‘Feather Brows’ , यानि पंख जैसी Eyebrow बनवाना. आज लड़कियां धड़ा-धड़ Instagram पर इस बेतुके Feather Brows ट्रेंड की तस्वीरें ठेले जा रही हैं.
4. Fish Bra
जिन औरतों को Fishing पसंद है, वो इस Trend के ज़रिये अपने Catch को Online दिखा रही हैं. वो Topless हो कर अपने शरीर को ढंकने के लिए मछली का प्रयोग कर रही हैं.
5. Fake Nipples
अब तक Nipples को छुपाने के लिए लड़कियां ख़ास ब्रा पहना करती थीं, पर अब ज़माना बदल गया है. अब फ़ैशन है Nipples को दिखाने का. लोग अपने Nipples को हाईलाइट करने के लिए उन पर प्लास्टिक के नकली Nipples लगाने लगे हैं. लगभग 650 रुपये में उपलब्ध ये नकली Nipples, कपड़ों में से दिखते हैं. ये फ़ेक Nipples अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध हैं.
6. Dick-Liner
inspo from @asialbx 💞🍭🎀 pic.twitter.com/yTMOqhtW9Z
— morticia (@dunemethanee) November 20, 2016
@asialbx you have inspired me deeply pic.twitter.com/zTvkCxfhwe
— Mrs. Barry B Benson (@babyyy_T) November 19, 2016
लड़कियां अपनी आंखों पर Penis की शेप का लाइनर लगा रही हैं. इस ट्रेंड को Dickliner का नाम दिया गया है.
7. Crystal Lips
ये आर्ट न्यूयॉर्क में रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट, Johannah करती हैं. इस आर्ट में Johannah लोगों के Lips यानी होठों पर क्रिस्टल से आर्ट करती हैं. Johannah (@beyou.byjoh) अपनी इस आर्ट में Lips पर छोटे-छोटे क्रिस्टल के दाने, लिक्विड लिपस्टिक और मैटेलिक लिक्विड लिप कलर का इस्तेमाल करती हैं.
8. Bejazzled Boobs और Glitter Bum
दुनिया के कुछ हिस्सों में आज-कल कपड़े पहनने का नहीं, बल्कि शरीर को अलग-अलग तरह से सजाने का ट्रेंड चल पड़ा है. लोग ग्लिटर और तरह-तरह की चीज़ों से शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को सजा रहे हैं. ‘Bejazzled Boobs’, ‘Vajazzle’ और ‘Glitter Bum’ जैसे ट्रेंड आजकल प्रचलित हो रहे हैं.
9. Tattoobs
Tattoobs का ट्रेंड कुछ को अजीब लग रहा है, तो कुछ को सेक्सी. बॉडी आर्ट का ऐसा नमूना आपने शायद ही पहले कहीं देखा हो. इस ट्रेंड में लड़कियां अपने Boobs के बीच में यानी Cleavage पर टैटू बनवा रही हैं. Tattoobs के पॉपुलर डिज़ाइंस में Lotus Flowers, Animal Motifs शामिल हैं.
10. Bum Window Jeans
The endless troll that is Vetements continues! 🍑 pic.twitter.com/s8GueuPzPs
— Alyssa Vingan Klein (@alyssavingan) April 12, 2017
ये ऐसी ख़ास जींस है, जिसमें पीछे के हिस्से में जेब लगी होती है, इसे खोल लोग अपने प्राइवेट पार्ट्स का प्रदर्शन कर सकते हैं.
वाकयी, फ़ैशन की दुनिया में कितने अजीब ट्रेंड आ सकते हैं, अब इसकी कोई सीमा नहीं रह गयी है. वैसे आपके हिसाब से इनमें से कौन-सा ट्रेंड है सबसे वाहियात?