South Korea Weird Wedding Rituals: दुनियाभर में शादी के दौरान कई सारे रीति-रिवाज़ निभाए जाते हैं. इन रीति-रिवाज़ों से लोगों के इमोशेंस भी जुड़े होते हैं इसलिए अगर इनमें किसी भी तरह की ग़लती हो जाए तो घर के लोग भड़क जाते हैं, क्योंकि रीति-रिवाज़ ही तो हैं, जो लोगों को जड़ों से जोड़ते हैं. जैसे हमारे देश भारत में शादियों के कई रीति-रिवाज़ होते हैं वैसे ही दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग और अजब-ग़ज़ब रीति-रिवाज़ों का पालन किया जाता है.

South Korea Weird Wedding Rituals
Image Source: tosshub

हरियाणा और राजस्थान में भाभियां देवर को डंडी से मारती हैं और देवर भी भाभी को प्यार से मारते हैं, हिंदू शादियों में जूते चुराई की रस्म होती है. ऐसे ही साउथ कोरिया में दुल्हन को विदा करके घर ले जाने से पहले दूल्हे की पिटाई होती है. सुनकर अजीब लगा न, लेकिन ये सच है चलिए इसके पीछे की वजह भी बताते हैं.

South Korea Weird Wedding Rituals
Image Source: lovedevani

South Korea Weird Wedding Rituals

ये भी पढ़ें: तूजिया जनजाति: चीन की इस जनजाति के लोग बिदाई के दौरान दुल्हन को ज़बरदस्ती रुलाते हैं

साउथ कोरियन शादी में दूल्हे को मारने के अलावा, यहां पर शादी में ज़्यादा लोगों को बुलाना भी अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे इंसान के रुतबे का पता चलता है. साथ ही ये भी मानते हैं कि, अगर शादी में ज़्यादा लोग आए हैं तो वो इंसान बहुत फ़ेमस है.

इस रुतबे को बनाए रखने के लिए साउथ कोरिया के लोग एजेंसी का सहारा लेकर मेहमानों को ख़रीदते हैं और शादी में बुलाते हैं.

South Korea Weird Wedding Rituals
Image Source: cloudfront

अब दूल्हे को पीटने की वजह बताते हैं.

TOI के अनुसार,

शादी की सारी रस्में होने के बाद दुल्हन की बिदाई से पहले दूल्हे को किसी फ़्लोर पर या सपाट जगह लिटा दिया जाता है फिर उसके दोनों पैर की एड़ी को रस्सी से बांध दिया जाता है. इसके बाद, लड़की के घरवाले बारी-बारी से उसके पैर के तलवों में छड़ी या सूखी मछली से मारते हैं. इस परंपरा के पीछे की वजह दूल्हे की ताक़त और धैर्य को परखना होती है. इससे पता चलता है कि इतना मार खाने के बाद भी वो शांत रहा, जिससे उसका कैरेक्टर परखा जाता है.

South Korea Weird Wedding Rituals
Image Source: sakshi

इस परंपरा का मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं होता है, बल्कि दूल्हा इस परंपरा का हंसते हुए निभाता है. क्या आप भी चाहते हैं ये परंपरा आपकी शादी में भी निभाई जाई.