अगर आप अपने सूट से बेहद प्यार करते हैं और उसे ज़्यादातर समय पहनना पसंद करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है. ये वेटसूट आपको अपने फ़ेवरेट सूट की फ़ील भी देगा, साथ ही आप इस सूट में आसानी से तैर भी सकते हैं.

अगर पानी बेहद ठंडा है और आपको ज़्यादा समय तक और ज़्यादा दूरी तक नहीं तैरना है, तो आप इन Wet Suits का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि इन्हें पहनने से आपके पानी में बैलेंस पर प्रभाव पड़ सकता है.

अगर आप ओपन वॉटर में स्वीमिंग करना चाहते हैं और पानी बेहद ठंडा है तो आप ड्राई सूट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सूट न केवल आपके शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि गंदे पानी में भी आपके शरीर को गंदगी से बचाते हैं.

Wetsuits का आमतौर पर इस्तेमाल वॉटर डाइवर्स, सर्फ़र्स और पानी से जुड़े खेलों के विशेषज्ञ करते हैं.

1952 में ह्यूज़ ब्रैडफ़ोर्ड ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफॉर्निया में पहली बार मॉर्डन Wetsuit का निर्माण किया था.

Wetsuits जहां पानी को आपके शरीर में आने देता है, वहीं Dry Suits को कुछ इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है, जिससे पानी आपके शरीर के अंदर न घुस पाए. Wetsuits की तुलना में Drysuits ज़्यादा महंगे होते हैं और पहनने में भी ज़्यादा जटिल होते हैं, लेकिन जब भी आपको गंदे पानी में उतरना हो या पानी का तापमान बेहद कम हो, ऐसे मामलों में ड्राईसूट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

सोच क्या रहे हो, एक तो ले ही लिया जाए.

Source: Acidcow