Dark Knuckles: बहुत से पुरुष अपने हाथों की उंगलियों और घुटनों के टखने के अधिक कालेपन से परेशान रहते हैं. घुटने का कालापन तो छिप जाता है कपड़ों से लेकिन हाथों की उंगलियों की पोरों का कालापन छुपाना मुश्किल होता है.

dark knuckles
pickasblog

इससे बहुत से लोग दूसरो से हाथ मिलाने में थोड़े असहज हो जाते हैं. सार्वजनिक जगहों पर इन्हें छुपाने की भी कोशिश करते हैं. क्यों होते हैं डार्क नकल्स और क्या है इनसे बचने का उपाय ये आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.

उंगलियों के पोरों पर कालापन क्यों होता है (What Causes Dark Knuckles)

ये भी पढ़ें: वो 6 Skincare Mistakes, जिसे सर्दियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले पुरुष करने के बाद पछताते हैं

1. अकन्थोसिस नाइग्रिकन्स (Acanthosis Nigricans)

causes of dark knuckles
pulscms

ये एक प्रकार का त्वचा रोग है. इसमें शरीर का कोई हिस्सा या उंगलियों के पोर काले होने लगते हैं. इसमें कहीं-कहीं खुजली भी होती है शरीर में.

2. मधुमेह (Diabetes)

Diabetes
fhi

उंगलियों के पोरों पर जो कालापन होता है इसका एक कारण डायबिटीज यानी मधुमेह भी हो सकता है. जानकारों के अनुसार ये मधुमेह का एक लक्षण भी होता है.

3. हार्मोन का असंतुलन (Hormonal Imbalance)

Hormonal imbalance
outlookindia

शरीर में कई प्रकार के हार्मोन्स होते हैं. इनका बैलेंस अगर बिगड़ जाए तो भी ये समस्या उत्पन्न हो सकती है. Polycystic Ovarian Syndrome (PCOS) और थायराइड की समस्या के कारण महिलाओं में हार्मोन्स का संतुलन बिगड़ जाता है.

4. कैंसर (Cancer)

Cancer
technologynetworks

अगर किसी व्यक्ति में हाल फ़िलहाल में ही डार्क नकल्स दिखने लगे हैं तो इसका एक कारण कैंसर भी हो सकता है. यानी ये कैंसर का भी लक्षण होता है.

5. डर्माटोमायोजिटिस (Dermatomyositis)

Dermatomyositis
pcds

ये एक रेयर बीमारी है जो अधिकतर 1-15 साल के बच्चों और 50 साल से ऊपर के व्यसकों में होती है. इसके कारण भी हाथ की उंगलियों के पोर काले पड़ने लगते हैं.

6. विटामिन B12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency)

vitamin b12 deficiency
blog

एक अध्ययन के अनुसार, अंगुली के पोरों का कालापन विटामिन B12 की कमी का एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है. 

उंगलियों के पोरों के कालेपन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय (Dark Knuckles Home Remedies)

ये भी पढ़ें: Sweaty Hands: जिन पुरुषों के हाथों में आते हैं ख़ूब पसीने, उनको जान लेने चाहिए कारण और ये 8 उपाय

a. हल्दी (Turmeric)

turmeric
hearstapps

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो मेलेनिन के अतिरिक्त उत्पादन को रोक सकता है. हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर उंगलियों के पोरों पर लगाने से लाभ मिलेगा.

b. ग्रीन टी (Green Tea)

green tea
organicauthority

पिगमेंटेशन को कम करने और उंगलियों के पोरों के कालेपन को हल्का करने के लिए आप उन पर ग्रीन टी लगा सकते हैं.

c. नींबू (Lemon)

lemon
tastingtable

विटामिन C युक्त पदार्थ जैसे नींबू को लगाने से भी राहत मिलेगी. रूई को नींबू के रस में डुबोकर पोरों पर लगाने से फ़ायदा मिलेगा.

d. बेकिंग सोडा (Baking Soda)

baking soda
everydayhealth

बेकिंग सोडा भी डार्क नकल्स को दूर करने में मदद करेगा. आपको पानी में बेकिंग सोडा मिला उसका पेस्ट बना कर उंगलियों के पोरों पर 15-20 मिनट के लिए लगाना है.

Note: जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि ये कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है. इसलिए सबसे पहले एक बार डॉक्टर को दिखा कर उनकी सलाह भी ज़रूर लें.