Cold Drink Fact: भइया एक Chilled कोल्ड ड्रिंक देना, गर्मी में हर कोई दुकान वाले से यही कहता दिखता है. भाई, गर्मियां आ गई हैं तो ठंडी-ठंडी कोल्ड ड्रिंक की डिमांड हर जगह ही होगी. ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीते ही गले से लेकर आत्मा तक तृप्त हो जाती है. अगर यही कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो सोचा है कि क्या होगा?

Cold Drink Fact
Image Source: foodandwine

चौंकिए मत, जानिए कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink Fact) को गर्म करने पर उसमें क्या-क्या परिवर्तन आएंगे?

ये भी पढ़ें: जानिए कोल्ड ड्रिंक और सोडा बोतल का बेस पॉइंटेड क्यों होता है और क्या है इसका वैज्ञानिक कारण

एक रिसर्च के अनुसार,

कोल्ड ड्रिंक को गर्म करने पर उसमें मौजूद कार्बोनेशन और कोल्ड ड्रिंक दोनों ही तेज़ी से उड़ने लगता है. साथ ही कोल्ड ड्रिंक का रंग भी बदलने लगता है जैसे कि कोल्ड ड्रिंक डार्क रंग की है तो उसका रंग हल्का होने लगेगा. भाप बनकर उड़ चुकी कोल्ड ड्रिंक में थोड़ा सा लिक्विड जैसा कुछ बचता है, जिसे शुगर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा.

cola carbonated drink cold
Image Source: ftcdn

अगर गर्म कोल्ड ड्रिंक के शारीरिक नुकसान की बात करें तो ऐसा कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि ज़्यादा कोल्ड ड्रिंक पीने से तो शरीर को नुकसान होते ही हैं जैसे, डायबिटीज़ होने और मोटापा बढ़ने का ख़तरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, ज़्यादा कोल्ड ड्रिंक पेट के लिए भी हानिकारक होती है, जिसका इसके ठंडे या गर्म होने से कोई लेना-देना नहीं है.

Cold Drink Fact
Image Source: britannica

ये भी पढ़ें: Frooti के जितनी ही जूसी है इसके बनने की कहानी, खाने की जगह लोग पीने लगे थे आम

इतना ही नहीं, रोज़मर्रा की लाइफ़ में ज़्यादा कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने से डायबिटीज़ होने के साथ-साथ इसमें होने वाला सोडा हड्डियों को भी कमज़ोर कर देता है. इसलिए अबकी बार गर्मी में जितना हो सके कोल्ड ड्रिंक पीने से बचें.