When You Turn 30:  30 का होना सबसे बड़ा जुर्म है, वो इसलिए कि 30 के होते ही लोगों के मुहावरे और कहावतें आपके लिए तैरा हो जाती हैं. अगर किसी की शादी नहीं हुई है तो देखो 30 की हो गई अभी तक कुंवारी है. अरे भाई, वो उसकी चॉइस है इसलिए शादी नहीं की है आपके पेट में क्यों दर्द हो रहा है. इसके अलावा, अगर थोड़े से चटक कपड़े पहने लिए या हंस-हंस कर बात करने लगे तो देखो कैसे बच्चों की तरह पगला रही है, इतनी घोड़ा हो गई है. और न जानें कितने ही तरह-तरह के जुमले लोगों के पास होते हैं.

इन्हीं लोगों की छोटी सोच और छोटी बातों का असर 30 के हो चुके लोगों पर ऐसा पड़ता है कि वो लोग ज़िंदगी जीना ही भूलने लगते हैं. जो बातें उनके लिए कभी अच्छी होती हैं वो धीरे-धीरे ‘Not So Cool’ की कैटेगरी में आने लगती हैं. 

चलिए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं, जो 30 की उम्र (When You Turn 30) पार करने के बाद Cool नहीं लगती हैं, लेकिन बार-बार सुननी पड़ती हैं. वैसे तो उम्र को कभी नम्बर्स मे ंनहीं बांधना चाहिए, लेकिन कुच लोग आज भी वैसा ही सोचते हैं उनके जवाब AskReddit से हम आपके लिए लाए हैं.

ये भी पढ़ें: कौन कहता है कि 20 की उम्र में इश्क़ नहीं करना चाहिये, शायद उन्हें इसके 10 फ़ायदे नहीं पता

When You Turn 30

1. थकना ग़ुनाह है

अगर थक गए या बीमार पड़ गए तो हां उम्र बढ़ने के साथ ऐसी चीज़ें होने लगती है. अरे भाई, आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी थक जाते हैं, बीमार पड़ जाते हैं. हर चीज़ को उम्र से जोड़ना बंद करो.

parade

2. अपने मर्ज़ी के कपड़े नहीं पहन सकते

वैसे ऐसी सोच सबकी नहीं होती, लेकिन कुछ-कुछ घरों और जगहों पर अगर 30 के बाद छोटे कपड़े पहन लो तो सीधे यहीं ताना मिलता है कि क्या बचपने के कपड़े पहन लिए?

pinkvilla

3. लोग ज़्यादा Expect करने लगते हैं

अगर किसी छोटे ने ग़लती कर दी तो उसमें भी ग़लती बड़े की होती है कि तुम बड़े हो समझा सकते थे, भले ही दोनों में उम्र का फ़ासला 1 साल का ही क्यों न हो, लेकिन आपकी उम्र में 30 का आंकड़ा जुड़ गया तो आपको बड़प्पन दिखाना ही है, बचपने की कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: 75 की उम्र में रैम्प वॉक करके सलमा सुल्तान ने बता दिया कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है

gettingsmart

4. कपड़े ख़रीदने से पहले रंगों का ध्यान रखो

देखो, ज़्यादा चटक रंग मत ख़रीदना. अब अच्छे नहीं लगते हैं, मतलब रंगों को भी उम्र में बांट दिया. अरे उम्र ही तो 30 की हुई पसंद और शौक़ तो वही हैं न.

jutarnji

5. आपको सभ्य बनने का लाइसेंस Issue कर दिया जाता है

इस लाइसेंस के आधार पर ज़ोर से हंसना, चिल्लाना या फिर मौज-मस्ती करने पर चालान कट जाता है.

dnaindia

6. कुछ भी हो जाए Cool रहना है

घर में ख़ुशियां हो या दुख आपको Cool रहना है. किसी की बात कितनी भी बुरी लगे, लेकिन उसे दिल में दबाकर रखना ताकि घर की परंपरा और इज़्ज़त बनी रहे.

incimages

7. Parties करना कम हो जाता है

जो लोग सिर्फ़ पार्टी करते रहते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ लोगों की वजह से अगर वो पार्टी करना बंद कर देते हैं तो दोस्तों को झूठे क़िस्से बताते हैं कि वीकेंड पर ये किया, वीकेंड पर इतनी पी, वगैरहा, वगैरहा.

ytimg

8. छोटी उम्र के लोगों के लिए चर्चा का विषय होता है

अगर कोई 20 या 25 साल का है तो आपकी उम्र सुनते ही, अरे आप इतनी बड़ी हो, आप तो बुड्ढी हो गईं. इन बेवकूफ़ों को कौन समझाए 5 साल पहले हम भी िन्हीं के उम्र के थे. 

careercontessa

9. सीनियर कैटेगरी एक नई कैटेगरी होती है

किसी ट्रिप में अगर ज़्यादा अक़्लमंद लोग होते हैं तो कुछ भी करने पर आपको याद दिलाते रहते हैं कि संभल के कहीं दिक्कत न हो जाए.

progressive

10. देर से शादी करने पर

30 की हो गई हो, अभी तक शादी नहीं कर रही हो. पता है बच्चे होने में दिक्कत होगी. जब उम्र ज़्यादा हो जाती है तो बच्चे होने में दिक्कत होने लगती है. कोई इन्हें Google करने की सलाह दो.

nflxso

इन बातों के बाद आप कोई भी सोच कायम न करें क्योंकि इस दुनिया में बहुत सारे लोग रहते हैं और बहुत सारे लोगों में सबकी सोच अलग-अलग है, जो 30 की उम्र (When You Turn 30) को एक नई शुरुआत मानते हैं अंत नहीं, तो ज़िंदगी को जियो और सिर्फ़ जियो उम्र चाहे कोई भी हो.