अंक ज्योतिष (Numerology) भी अपने आप में एक विज्ञान (Science) है. अंक शास्त्र में किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से प्राप्त होने वाले मूलांक के ज़रिये उसके स्वभाव, भविष्य, खूबियों और कमियों आदि के बारे में बताया जाता है. दरअसल, अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 अंकों का विशेष महत्व होता है क्योंकि इन 9 अंकों का संबंध 9 ग्रहों से होता है. इन अंकों की मदद से आप आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी, मित्र आदि के स्वभाव, भविष्य वर्तमान और पास्ट आदि के बारे में आसानी से जान सकते हैं. (Ank Jyotish Numerology Predictions).
चलिए जानते हैं 1 से लेकर 9 अंकों के बारे में क्या कहता है अंक शास्त्र–
1- मूलांक 1
मूलांक 1 वाले लोग अक्सर मज़बूत कद काठी वाले होते हैं. ऐसे लोगों में हमेशा अपने लक्ष्य को पाने की ललक बनी रहती है. ये शारीरिक और मानसिक रूप से काफ़ी मज़बूत होते हैं. इस अंक के जातक हताश होने की बजाय चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए जाने जाते हैं. ये स्वभाव से घुमक्कड़ किस्म के होते हैं.
2- मूलांक 2
मूलांक 2 वाले लोग बेहद आकर्षक होते हैं. ये दूसरों को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. इनमें सेवाभाव काफ़ी होती है. इस अंक के जातक अक्सर सौंदर्यप्रेमी होते हैं. इन्हें साज-श्रृंगार करना ख़ूब रास आता है. ये बेहद सेंसेटिव भी होते हैं. इन्हें अक्सर छोटी सी बात भी चुभ जाती है और बुरा मान जाते हैं. ये बाहर से सख्त और अंदर से बेहद नरम दिल होते हैं.
3- मूलांक 3
मूलांक 3 वाले लोग अक्सर अत्यंत उत्साही और संघर्षों का डटकर सामना करने वाले होते हैं. ये अक्सर अपना लक्ष्य के प्रति क्रियाशील रहते हैं. इनके अंदर अक्सर कुछ नया करने की ललक बनी रहती है. इनके स्वभाव की बात करें तो ये कहते कम हैं और दूसरों की सुनते ज़्यादा हैं. इन्हें ज़्यादा सजना संवारना पसंद नही होता है. ये लोग सादगी से जीवन जीना पसंद करते हैं.
4- मूलांक 4
मूलांक 4 के जातक अक्सर क्रांतिकारी विचारों वाले होते हैं. इनके भीतर चतुराई और कूटनीति देखने को मिलती है. इन्हें मित्र बनाने की कला ख़ूब आती है. ये लोग अपनी वाणी से दूसरों को खूब प्रभावित करने के लिए जाने जाते हैं. ये हर निर्णय सोच-समझकर लेते हैं. ये स्वभाव से थोड़े शक्की और वहमी किस्म के भी होते हैं, ये खुले हाथ खर्च करने के लिए भी जाने जाते हैं.
5- मूलांक 5
मूलांक 5 वाले लोग स्पष्टवादी और तुरंत निर्णय लेने वाले होते हैं. इन्हें शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम करना ज़्यादा रास आता है. ये लोग तेज़ी से लोगों में घुल-मिल जाते हैं और लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं. इन लोगों के भीतर ऊर्जा का अथाह सागर होता है. ये जल्दी थकते नही है. सबसे अहम बात ये सीमित साधन में असीमित लक्ष्य लेकर चलते हैं.
6- मूलांक 6
मूलांक 6 के जातकों की कला, संस्कृति आदि में खूब रुचि होती है. ऐसे जातक अपने इरादे के पक्के होते हैं. ये एक बार जो तय कर लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं. ये समय के बेहद पाबंद होते हैं. ये मेल-मिलाप बढ़ाने, अच्छा खाने-पीने और अच्छा पहनने के शौक़ीन होते हैं. ये प्रकृति प्रेमी भी होते हैं. ये आसानी से विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो जाते हैं.
7- मूलांक 7
मूलांक 7 वाले अक्सर समाज में बदलाव लाने की क्षमता रखने वाले और कल्पनाशील विचारों के धनी होते हैं. इनका मन धर्म-अध्यात्म में ख़ूब लगता है. इनके अंदर सामने वाले के मन की बात आसानी से पढ़ने की परख होती है. ये लोग जिस चीज़ में रुचि ले लेते हैं, उसे हासिल करके ही मानते हैं. इन्हें एकाकी जीवन बिताना ज़्यादा पसंद आता है. ये बेहद जिज्ञासु किस्म के होते हैं.
8- मूलांक 8
मूलांक 8 वाले लोग बेहद सहनशील प्रवृति के लोग होते हैं. ये तमाम तरह के छल-कपट से दूर पाए जाते हैं. अमूमन इस अंक के जातक अपने मन की बात मन में ही रखते हैं. यही कारण है कि इनका व्यवहार और जीवन अक्सर रहस्मय होता है. ऐसे जातक अक्सर किसी भी बात की गहराई में जाकर उससे संबंधित सभी चीज़ों का पता लगाना पसंद करते हैं.
9- मूलांक 9
मूलांक 9 वाले लोग नये विचारों को मानने वाले होते हैं. ये स्वभाव में पल भर में नाराज़ होना तो अचानक से हंसमुख हो जाना इनकी प्रवृति वाले होते हैं. ये बहुत संघर्षशील लोग होते हैं. ये बेहद दयालु प्रवृत्ति के भी होते हैं. ये दिल खोलकर मदद को तैयार हो जाते हैं. ये सामान्य जीवन जीना पसंद करते हैं. अमूमन इन्हें दूसरों की दखलंदाजी कभी रास नहीं आती है.
अंक ज्योतिष (Numerology) भी अपने आप में एक विज्ञान (Science) है.