Pajama Party: पार्टी का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहला ध्यान कपड़ों का आता है. कुछ लोगों के अंदर तो हर पार्टी में नए कपड़े पहन कर जाने का एक अजीब टाइप का कीड़ा होता है, जो पार्टी का नाम सुनते ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाता है. मगर एक तरफ़ हम जैसे लोग भी हैं जिनके इस सर्द दिसंबर में अपनी रजाई के बाहर कदम रखने के ख्याल से भी शरीर में करंट दौड़ जाता है. हम बस यही सोचते रह जाते हैं कि काश कोई ऐसी पार्टी भी होती जिसे हम घर के कपड़ों और रोज़ पहनने वाली स्लीपर में भी अटेंड कर पाते.

wallpapercave

कोई बात नहीं, वो कहते हैं न कि ऊपरवाला सबकी सुनता है. तो जनाब, इस बार ऊपर वाले ने हम जैसों की सुन ली है.   

bustle

दरअसल, इन दिनों फ़ैशन की दुनिया का नया ट्रेंड ‘कंफ़र्ट’ बना गया है. अब लोगों को जिस ड्रेस में कंफ़र्ट फ़ील होता है, वो उसी एटायर को पहनना ज़्यादा पसंद करते हैं. अब बात अगर सबसे कंफ़र्टेबल लुक को अपनाने की हो, तो पजामा इस लिस्ट में नंबर 1 पर है. तो इसलिए अब लोग न ही तमाम तरह के ताम-झाम वाले कपड़े पहन कर पार्टीज़ में जाना पसंद करते हैं और न ही मेहमानों को इस बात की तकलीफ़ देते हैं. जिस वजह से आजकल पजामा पार्टी (Pajama Party) का चलन जोरों पर है.

fashinny

जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि इस पार्टी में लोगों को पाजामा पहनकर आना होता है. आप पजामे के साथ लूज टी शर्ट से लेकर टॉप या कुर्ती तक, कुछ भी पेयर कर सकते हैं. यानी बिस्तर से उठकर अगर सीधा पार्टी अटेंड कर लें, तो भी कोई दिक्कत नहीं होगी.

dianaelizabethblog

अमेज़न के फ़ाउंडर जेफ़ बेजोस भी ऑफ़िस में अपने ‘पजामा लुक’ से सोशल मीडिया पर हलचल मचा चुके हैं. उन्होंने अपने इस लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. हालांकि, उनकी ये तस्वीर किसी ‘पजामा पार्टी’ की नहीं, बल्कि बोर्ड मीटिंग की थी. मतलब बेजोस सर को बोर्ड मीटिंग के लिए भी तैयार होने में आलस आ रहा था. इसका मतलब आलसी नंबर 1 का टैग लिए हम अब तक फालतू में मम्मी से कुट रहे थे.

हाल ही में, बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) ने भी अपनी शादी के बाद ‘पजामा पार्टी’ आयोजित की थी. जिसमें फ़राह ख़ान, हुमा क़ुरैशी, अदिति राव हैदरी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी. बॉलीवुड की ‘बेबो’ करीना कपूर ख़ान भी कई बार अपनी गर्ल गैंग के साथ ‘पजामा पार्टी’ एंजॉय करती हुई देखी गई हैं.

thequint

अगर आप कभी पाजामा पार्टी (Pajama Party) में गए हैं तो कमेंट में हमें ज़रूर बताएं.