दुनिया के हर देश का अपना एक ख़ास पहनावा होता है, जो उसकी पहचान के तौर पर भी जाना जाता है. लेकिन T-Shirt एक ऐसा परिधान है जिसे दुनिया के हर देश में पहना जाता है. ये एक ऐसा कॉमन वस्त्र है जो आमतौर पर पुरुषों व महिलाओं दोनों द्वारा पहना जाता है. इस कॉलर रहित परिधान को इसके सरल आकार के कारण पहनने में आसानी होती है. बेहद कंफ़र्ट होने की वजह से T-Shirt गर्मियों में ज़्यादा पहनी जाती है. लेकिन इसे T-Shirt क्यों कहा जाता है और इसमें ‘T’ का क्या मतलब होता है, इसके बारे में जानते हैं आप?

ये भी पढ़िए: जानते हो अगर ‘बैंक लोन’ लेने वाले शख़्स की मौत हो जाती है तो उसके बदले लोन कौन चुकाता है?

Obertauern

चलिए आज आपको T-Shirt में ‘T’ का क्या मतलब होता है, वही बताने जा रहे हैं

आम लोगों की पहली पसंद T-Shirt में ‘T’ का मतलब जानने से पहले इसका इतिहास जान लेते हैं. 19वीं सदी में T-Shirt की शुरुआत अंडरवेयर के तौर में हुई थी. लेकिन 20वीं सदी के मध्य में ये अंडरवेयर से आगे बढ़कर सामान्य उपयोग वाले कपड़ों में परिवर्तित हो गई. तब ये ‘टॉल शर्ट’ के रूप में जानी जाती थी, जिसकी लेंथ घुटने तक होती थी. लेकिन 20वीं सदी के अंत में जब इसने पॉप कलचर में एंट्री मारी तो इसे T-Shirt कहा जाने लगा.

magazine

आख़िर T-Shirt में ‘T’ का मतलब

दशकों पहले T-Shirt को ‘टॉल शर्ट’ और ‘टैंक टॉप’ नामों से भी जाना जाता था. इसलिए T-Shirt में ‘T’ का पहला मतलब ‘टॉल’ और ‘टैंक’ से है. लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण इसकी ‘टी-शेप’ है. इसका आकार में ‘T’ शेप जैसा होता है. इसलिए इसे T-Shirt कहा जाने लगा था.

Tjmpromos

T-Shirt में ‘T’ के मतलब का दिलचस्प इतिहास

The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 20वीं सदी की शुरुआत में Spanish-American War के दौरान जब अमेरिकी सैनिक युद्धाभ्यास की ट्रेनिंग करते थे इस दौरान वो बेहद हल्के-फुल्के कपड़े पहनते थे. ये कपड़े बिल्कुल आज के T-Shirt की तरह होते थे. तब इन्हें ‘ट्रेनिंग शर्ट’ कहा जाता था और इसी ‘ट्रेनिंग शर्ट’ को शॉर्ट फ़ॉर्म में T-Shirt कहा जाने लगा. ऐसा इतिहासकारों का भी कहना है.

Tjmpromos

ये भी पढ़िए: जानते हो भारत के ‘मैप’ पर हमेशा श्रीलंका क्यों दिखाई देता है

इतिहासकारों के मुताबिक़, अंडर शर्ट के बाद T-Shirt को यूएस नेवी के जवानों की यूनिफ़ॉर्म का हिस्सा बनाया गया था. टी-शर्ट को पहली बार Coca Cola कंपनी ने ब्रांड प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था और तभी से इसे ‘अंडर शर्ट’ की जगह लोगों ने अकेले पहनना शुरू कर दिया था.

Tjmpromos

साल 2019 में हुई IndexBox की रिसर्च के मुताबिक़, चीन में सबसे ज़्यादा लोग T-Shirt पहनते हैं. इसके बाद अमेरिका और भारत के लोग सबसे ज़्यादा T-Shirt पहनते हैं.

ये भी पढ़िए: जानते हो भारतीय पुलिस की यूनिफ़ॉर्म में कंधे पर ‘डोरी’ क्यों लटकी होती है, क्या होता है इसका काम