रोज़मर्रा की बहुत सारी चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें हम सही से इस्तेमाल करना नहीं जानते. सोचो अगर उन चीज़ों का सही उपयोग पता होता, तो क्या होता? अरे बाबा! ज़िंदगी पहले से और ज़्यादा आसान हो जाती और क्या?
ख़ैर, अब मुद्दे को ज़्यादा न खींचते हुए आपको एक ज़रूरी बात बता देते हैं. हम सभी के घर में पॉट और फ़्राई पैन जैसे तमाम बर्तन होते हैं, जिनका उपयोग हम चाय बनाने से लेकर, खाना बनाने तक के लिए करते हैं. सही है न? वहीं अगर आपने ग़ौर किया हो, तो इन बर्तनों के हैंडल में एक होल, यानि छेद होता है.

हां… हां… वो घर की रैक में टांगने के लिए तो होता ही है, लेकिन इसके साथ ही उसका एक ख़ास उपयोग और भी होता है. दरअसल, पॉट के हैंडल में जो छेद बनाया जाता है, उसका इस्तेमाल आप Spatula होल्डर या करछी को लटकाने के लिए भी कर सकते हैं. यानि, आप खाना बनाते वक़्त जिस Spatula का उपयोग कर रहे हैं, उसे उस होल में लटका सकते हैं.

ऐसा करने के दो फ़ायदे होंगे. पहला ये कि Spatula रखने के लिए आपको दूसरा बर्तन इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और दूसरा ये कि उससे आपकी गैस भी साफ़ बनी रहेगी.
अब तक आपको भी नहीं पता था न पॉट के इस होल का इस्तेमाल? जानकारी अच्छी है, इसीलिए इसे ज़रूर शेयर करें. साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना मत भूलिएगा.
Source : startsat60
Feature Image Source : Thisisinsider