देशभर में इन दिनों हर जगह नवरात्री और दुर्गा पूजा की धूम है. मंदिरों से लेकर दुर्गा पूजा पंडाल की भव्यता देखने लायक है. सिर्फ़ इतना ही नहीं कुछ लोग डांडिया नाइट्स का लुत्फ़ भी उठा रहे हैं.

आज हम दुर्गा पूजा की बात करने वाले हैं. दुर्गा पूजा सिर्फ़ बंगाल में ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी बड़े जोरों से मनाई जाती है. नॉन बंगाली होने के बावजूद मुझे दुर्गा पूजा के दौरान घूमना-फिरना और लजीज़ व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना बेहद पसंद है.

दरअसल, दुर्गा पूजा का ये शौक मुझे मेरे एक बंगाली दोस्त की वजह लगा. शुभो दादा ही वो शख़्स हैं जिन्हें देखकर मैं भी दुर्गा पूजा के दौरान आधा बंगाली बन जाता हूं. पिछले 10 सालों से वो हर दुर्गा पूजा पर मुझे अपने घर बुलाते हैं. हम दिन भर ख़ूब मस्ती करते हैं. खाते-पीने के बाद रात में दुर्गा मां के पंडाल पहुंच जाते हैं.
ये तो थी मेरी बात! लेकिन सवाल ये है कि दुर्गा पूजा के दौरान आपको अपने बंगाली दोस्त को देखकर आपको क्या-क्या याद आता है?










सभी देशवासियों को हमारी तरफ़ से शुभो नवमी.
Design By: Muskan Baldodia