अगर कहा जाये कि WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऐप है, तो ग़लत नहीं होगा. स्मार्टफ़ोन में लोग कोई और ऐप रखें या न रखें, WhatsApp ज़रूर रखते हैं. कई लोगों की सुबह तो WhatsApp पर आये गुड मॉर्निंग मेसेज से होती है और रात गुडनाइट वाले WhatsApp मेसेज से. लेकिन WhatsApp से जुड़ी एक बुरी ख़बर आयी है. साल का अंत होते-होते कई फ़ोन्स में WhatsApp चलना बंद हो जायेगा.

ये भी हो सकता है कि कुछ फ़ोन्स में WhatsApp के कुछ फ़ीचर्स काम न करें. कम्पनी ने ब्लॉग पोस्ट में ये जानकारी दी है. 

देखिये किस तारीख़ के बाद किस फ़ोन में नहीं चलेगा WhatsApp:

BlackBerry OS और BlackBerry 10 में दिसंबर 31, 2017 के बाद.

Windows Phone 8.0 और इससे पुराने वर्ज़न्स में दिसंबर 31, 2017 के बाद.

Nokia S40 में दिसंबर 31, 2018 के बाद.

Android Gingerbread में फ़रवरी 1, 2020 के बाद.

इस साल जून के बाद से Nokia Symbian S60 ने WhatsApp सपोर्ट करना बंद कर दिया था. iPhone 3GS/iOS 6, Android 2.1, Android 2.2 के लिए भी WhatsApp पहले ही बंद हो चुका है.