दुनियाभर के टूरिस्ट आगरा में ताज महल और दूसरे ऐतिहासिक स्थल देखने आते हैं. उनका ये ट्रिप 2-3 दिन का होता है. इसलिए यहां किसी अच्छे होटल में पहले से बुकिंग करवा लेना अच्छा होता है. आज हम आपको आगरा के कुछ बेस्ट होटल्स के बारे में बता रहें हैं, जहां आप ठहर कर अपने इस ट्रिप का लुत्फ़ उठा सकते हैं.
1. द कोरल ट्री होमस्टे
इस होमस्टे में आपको घर में रहने जैसा एहसास होगा. ये ताजमहल से 10 मिनट की दूरी पर है. यहां एक रूम 2500 रुपये में मिल जाएगा.
2. होटल ताज रिसॉर्ट्स
ये आगरा के किफ़ायती होटल्स में से एक है. इसकी छत पर एक सुंदर रेस्टोरेंट हैं जहां से ताजमहल का बेस्ट व्यू मिलता है. इसका एक रूम 1200-1500 रुपये में बुक हो जाएगा.
3. कंट्रीयार्ड आगरा
ताजमहल से 15 मिनट की ड्राइव पर है ये होटल. यहां आप 3200 रुपये में अच्छा रूम बुक कर सकते हैं. यहां के रेस्टोरेंट में आगरा के बेस्ट मोमोज़ मिलते हैं.
4. द ओबेरॉय अमरविलास
ये एक लग्ज़री होटल है. यहां से ताजमहल का बेस्ट व्यू देखने को मिलता है. ये ताजमहल से बस 600 मीटर की दूरी पर है. इसका सबसे सस्ता कमरा 35 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक में बुक होता है.
5. ITC मुग़ल
ये भी एक लग्ज़री होटल है. यहां सबसे सस्ता रूम 4000 रुपये में उपलब्ध है. ये अपनी ख़ास मुग़ल स्टाइल वास्तुकला के लिए फ़ेमस है.
6. ट्राइडेंट आगरा
मुग़ल वास्तुकला से मैच करता है इस होटल का डिज़ाइन. इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. यहां एक कमरा 5 हज़ार में बुक कर सकते हैं.
7. Bedweiser Backpackers Hostel
इस होस्टल में आप सिंगल रूम से लेकर 4 बेड वाले रूम को भी बुक कर सकते हैं. यहां रूफ़टॉप रेस्टोरेंट भी है. यहां आप 950 रुपये में कमरा बुक कर सकते हैं.
8. होटल गंगा रत्न
ये होटल ताजमहल से 600 मीटर की दूरी पर है. किफ़ायती दाम में बेस्ट सर्विस यहां पर मिलती है. यहां आप 900 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं.