Kartik Jakhar Who Made Three Learning Apps: अगर आप में प्रतिभा है, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. वहीं, ये भी ज़रूरी नहीं है कि आपके पास ढेर सारे संसाधन हों, तो भी आप सफल हो सकते हैं. इंसान चाहे, तो कम संसाधन में भी अपना भविष्य बना सकता है. आपको ऐसे उदाहरण विश्व भर में कई दिख जाएंगे. इस कड़ी में एक नाम भारत के कार्तिक जाखड़ का भी है, जिन्होंने Youtube से कोडिंग सीखी और बना डाले लर्निंग ऐप. आज कार्तिक Harvard University में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. आइये, जानते हैं कौन हैं कार्तिक.   

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं कार्तिक जाखड़ (Kartik Jakhar Who Made Three Learning Apps) के बारे में. 

कौन हैं कार्तिक जाखड़? Who is Kartik Jakhar in Hindi   

indiatimes

Kartik Jakhar Who Made Three Learning Apps: कार्तिक जाखड़ हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. वहीं, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई Jawahar Navodaya Vidyalaya से की है. 8वीं के दौरान और मात्र 12 साल की उम्र में कार्तिक जाखड़ को कई बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. Harvard University की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उन्हें छात्रवृत्ति यानी Scholarship मिली, जिसके बाद वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लिए रवाना हो गए. कार्तिक वहां B.Sc in Computer Science की पढ़ाई कर रहे हैं.   

बिना किसी ट्रेनिंग के बनाए तीन लर्निंग ऐप

twitter

जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक जाखड़ मात्र 12 साल की उम्र में बिना किसी प्रोफ़ेशनल ट्रेनिंग के 3 लर्निंग ऐप (Learning App) बनाकर तैयार किये हैं. वहीं, इसी के साथ ही उनका नाम Guinness Book of World Record में भी दर्ज हो गया है. जानकारी के अनुसार, जब कार्तिक तीसरी कक्षा में थे, वो उनके अंदर कुछ अलग करने विचार आ चुका था. 


वहीं, जब करोना महामारी के शुरुआती दिनों में स्कूल बंद हुए, तो वो बाकी छात्रों की तरह ऑनलाइन क्लास ले रहे थे. उनके पिता ने बेटे के लिए एक एंड्रॉयड फ़ोन ख़रीद कर दिया. वहीं, इस बीच उन्होंने यूट्यूब पर कोडिंग और ऐप डेवलपमेंट के बारे में जाना. फिर उन्होंने यूट्यूब से वीडियोज़ देख ऐप बना डाले. हालांकि, इस बीच उनके कई परेशानी भी झेलनी पड़ी, जैसे उनका फ़ोन बीच-बीच में हैंग हो जाया करता था. 

टूटे फ़ोन से सीखी कोडिंग   

twitter

Kartik Jakhar Who Made Three Learning Apps: कार्तिक के पिता एक किसान हैं और खेती-बाड़ी करके ही अपना घर और बच्चों को पढ़ा रहे हैं. हालांकि, कार्तिक ने अपनी आर्थिक हालत को अपने कुछ कर गुज़रने के उत्साह के के आगे आने नहीं दिया. उन्होंने टूटे फ़ोन से ही Youtube से कोडिंग सीखी और तीन शानदार लर्निंग ऐप बनाकर तैयार कर दिये. कार्तिक की तीन बहनें हैं और वो सबसे छोटे हैं. उनके घर में पढ़ने के लिए चेयर-टेबल भी नहीं है और जिस गांव में वो रहते हैं वहां 24घंटे बिजली भी उपलब्ध नहीं रहती है. संसाधनों की इतनी कमी होने के बावजूद कार्तिक का उत्साह कभी कम नहीं हुआ.   

लर्निंग ऐप से मुफ़्त शिक्षा  

betulsamachar

Kartik Jakhar Who Made Three Learning Apps: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कार्तिक जाखड़ द्वारा बनाए गए लर्निंग ऐप से क़रीब 45 हज़ार बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने का काम किया जा रहा है. कार्तिक ने जो पहला ऐप बनाया है, वो सामान्य ज्ञान से जुड़ा है और इसका नाम उन्होंने Lucent GK Online दिया है, वहीं दूसरा ऐप कोडिंग और ग्राफ़िक्स डिज़ाइनिंग से जुड़ा है, जिसका नाम उन्होंने श्री राम कार्तिक लर्निंग सेंटर दिया है. कार्तिक का तीसरा ऐप डिजिटल शिक्षा से जुड़ा है, जिसका नाम उन्होंने श्री राम कार्तिक डिजिटल एजुकेशन रखा है.