ये भी पढ़ें: ईंटें उठाने से लेकर बॉडीबिल्डिंग में Gold जीतने तक, पढ़ें एक ‘मज़दूर मां’ की प्रेरणादायक कहानी
नटराजन एक कैंसर सर्वाइवर हैं और उन्हें लोग ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से जानते हैं. वो हर रोज़ सुबह-सुबह अपनी वैन से 70 मटकों में पानी भरने निकलते हैं, ताकि गर्मी में लोग अपनी प्यास बुझा सकें.
आइए जानते हैं ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से मशहूर अलगराजनम नटराजन की कहानी-
40 साल बाद लंदन से लौटे भारत
शहर में जगह-जगह लगा दिए मटके
ज़्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए नटराजन ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिट्टी के मटके लगा दिए. वो हर रोज़ सुबह ठंडा पानी लेकर अपनी वैन से निकलते हैं और क़रीब 70 मटकों में पानी भरते हैं. इस काम के लिए उन्होंने अपनी वैन को मॉडीफ़ाई भी करवाया. पानी वितरण के लिए नटराजन ने 800 लीटर की टंकी, पंप और जनरेटर से वैन को लैस किया. उनके इस नेक दिल काम ने उन्हें शहर में ‘मटका मैन’ (Matka Man) के नाम से फ़ेमस कर दिया.
बतौर नटराजन वो गर्मियों में अपनी वैन से चार बार दिन में जाकर पानी भरते हैं, ताकि मटके खाली न रहें. वो कहते हैं, ‘गर्मियों के महीनों में मटके को एक दिन में लगभग 2,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है. पानी की आपूर्ति पास के एक स्कूल और दो अन्य भले लोगों द्वार की जाती है. बाकी पानी का इंतज़ाम मैं अपने घर से करता हूं. मैं अपनी वैन के साथ रोजाना इन स्टैंडों का रखरखाव करता हूं.’
मटका स्टैंड्स पर लिख रखा है अपना फ़ोन नंबर पर
नटराजन ने सभी मटका स्टैंड्स पर अपना फ़ोन नंबर लिख रखा है, ताकि पानी ख़त्म होने पर उन्हें जानकारी मिल जाए. साथ ही, लोगों के बैठने के लिए उन्होंने बेंच का इंतज़ाम भी किया है.
वो दूसरों से भी अपने घरों के बाहर मटके रखने का अनुरोध करते हैं, ताकि वो उन्हें भी भर सकें. नटराजन को रोज़ इस काम में तीन से चार घंटे लगते हैं. ऐसे में उन्होंने अब एक असिस्टेंट भी रख लिया है. बता दें, वो 40-50 किलोग्राम मौसमी फल और सब्जियां भी नियमित रूप से लोगों में बांटने की कोशिश करते हैं.
उनका मानना है कि लोगों को दूसरों की परवाह करनी चाहिए. हम सभी के पास समाज को देने के लिए कुछ न कुछ होता है और हमें शेयर करना चाहिए. वाक़ई अलगराजनम नटराजन बहुत नेक काम कर रहे हैं और ऐसा ‘मटका मैन’ (Matka Man) हर शहर-गांव में होना चाहिए.