Air Blowers On Mall Doors: मॉल्स या हॉस्पिटल सभी गए होंगे और घुसते ही बाहर फेंकने वाली हवा का भी आनंद लिया होगा. इस हवा से बड़े तो एक बार निकल जाते हैं, लेकिन बच्चों के लिए ये किसी खेल से कम नहीं होता है. मॉल्स या हॉस्पिटल के दरावज़ों पर जो हवा लगती है वो बाल तो छोड़ो ख़ुद को भी उड़ा देती है. कुछ लोगों को तो मैंने भागकर निकलते भी देखा है ताकि वो इस तेज़ हवा से बच जाएं. वैसे जब ये सब पैंतरे लगाते हो तो कभी दिमाग़ में आया है कि ऐसा क्यों होता है. इतनी तेज़ हवा की क्या ज़रूरत है? मॉल्स या हॉस्पिटल के दरवाज़ों पर इतने तेज़ Air Blowers क्यों लगाए जाते हैं?

नहीं सोचा तो कोई बात नहीं, आइए जान लीजिए इतनी AC लगी होने के बावजूद भी गेट्स पर Air Blowers क्यों लगाए जाते हैं?

Air Blowers On Mall Doors
Image Source: jsaircurtains

Air Blowers On Mall Doors

ये भी पढ़ें: मिर्ची इतनी तीखी क्यों होती है, चलिए आज जानते हैं इसके पीछे की साइंस क्या है

देखिए जब हम किसी मॉल्स, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट या स्टोर्स में जाते हैं तो वहां का गेट कई बार खुलता है क्योंकि ऐसा तो नहीं होता कि सारे कस्टमर्स एक साथ अंदर गए और बाहर आ गए. वहां रोज़ लाखों की तादात में लोग अंदर बाहर करते हैं, फिर भी AC की ठंडक एक सी ही रहती है तो ये कमाल Air Blowers की मदद से होता है. दरअसल, Air Blowers एक पर्दे की तरह काम करता है, जो बाहर की हवा को अंदर नहीं आने देता और अंदर के तापमान को एक सा बनाए रखता है.

Air Blowers On Mall Doors
Image Source: scienceabc

घरों में भी जब AC चलती है तो दरवाज़े और खिड़की बंद करने सलाह दी जाती है क्योंकि बार-बार खुलने से कमरा ठंडा नहीं होता है. मगर मॉल्स में तो गेट बंद नहीं कर सकते हैं इसलिए Air Blowers लगाए जाते हैं. ये ब्लोअर्स तापमान को एक सा रखने के अलावा कीड़े-मकोड़ों को भी मॉल्स, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटल्स में नहीं घुसने देते हैं. Air Blowers को Air Curtain यानी हवा का पर्दा भी कहते हैं.

Air Blowers On Mall Doors
Image Source: amanahmall

दरअसल, ब्लोअर्स की मदद से बाहर और अंदर की हवा आपस में मिल नहीं पाती है, जिससे तापमान एक सा रहता है और आपके शरीर को भी कोई हानि नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: जानिए ट्रेन के पंखों में कौन-सी तकनीक का इस्तेमाल होता है, जिसके कारण कोई उनको चुरा नहीं सकता

एयर ब्लोअर्स के फ़ायदे (Advantages of Air Blowers)

एयर ब्लोअर्स गेट पर होने से बाहर की हवा को अंदर आने से रोका जा सकता है. इसके अलावा, AC के टेम्परेचर को एक सा रखने की वजह से बिजली भी कम खर्च होती है क्योंकि बार-बार दरवाज़ा खुलने से AC सिस्टम पर लोड पड़ेगा और बिजली की खपत ज़्यादा होगी, जिसे ब्लोअर्स कम करते हैं. साथ ही ब्लोअर्स की मदद से बाहर की गंदगी और धूल भी अंदर नहीं आ पाती है.

Air Blowers On Mall Doors
Image Source: bondinc

वैसे ये Air Blowers गर्मी के दिनों में 2-3 सेकंड के लिए ही सही गर्मी से शांति तो दिलाते हैं और सर्दियों में 2-3 सेकंड के लिए सिहरन वाली फ़ीलिंग भी देते हैं.