हाईवे या राजमार्गों के बीच आपने झाड़ियां या पौधे लगे हुए ज़रूर देखे होंगे. लेकिन, ये क्यों लगाए जाते हैं, क्या आपको पता है? दोस्तों, ज़्यादातर लोग यही समझते हैं कि पौधे लगाने की वजह सड़कों को ख़ूबसूरत दिखाना है या ट्री प्लांटेशन को बढ़ावा देना है. लेकिन, इन वजहों से अलग और भी कई कारण हैं जिसके लिए राजमार्गों के बीच झाड़ियां या पौधे लगाए जाते हैं. आइये, आपको क्रमवार बताते हैं हाईवे के बीच झाड़ियां या पौधे लगाने की विभिन्न वजहें.

1. राजमार्ग पर वाहनों की अप और डाउन लाइन के मध्य डिवाइडर बनाकर पौधे लगा दिए जाते हैं ताकि वाहनों की बीच कम से कम 8 फुट की दूरी बनी रहे. इससे सड़क दुर्घटना का जोखिम कम बना रहता है.

ibgnews

2. रात के दौरान अप एंड डाउन वाहनों के ड्राइवरों को भ्रम पैदा न हो कि गाड़ी की लाइट कहां से आ रही है. जैसा शहरों की सड़कों में अक्सर देखा जाता है.

outlookindia

3. पेड़ों का हरा रंग ड्राइवर की आंखों को ठंडक प्रदान करता है, इससे आंखों में जलन का जोखिम कम हो जाता है.

trafficinfratech

ये भी पढ़ें : सड़क के किनारे दिखने वाले मील के पत्थरों का क्यों बदल जाता है रंग? पता है आपको?

4. इसमें कुछ ख़ास तरह के पौधे लगाए जाते हैं, जो प्रदूषण को कम करने में मदद करते हैं.

theconversation

ये भी पढ़ें : अगर सड़क हादसों से बचना है, तो सड़क पर बनी इन लाइन्स का मतलब समझना है बेहद ज़रूरी

5 राजमार्गों के बीच झाड़ी व पौधे लगाने से जानवर सड़क क्रास नहीं करते हैं. इससे सड़क दुर्घटना में जानवरों के मरने का जोखिम कम हो जाता है.  

eastcoastdaily

6. हाईवे के बीच ज़रूरी होर्डिंग लगाने के लिए भी ये जगह इस्तेमाल की जाती है.   

outlookindia

ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.