दबाकर खाना खाने के बाद चौड़िया कर डकार लेने का मज़ा ही अलग है. क़ायदे की डकार हो तो पेट में दो रोटी की एक्स्ट्रा जगह सेट हो जाती है. मग़र आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डकार का सुख केवल धरती पर ही संभव है क्योंकि अगर आप अंतरिक्ष में हैं तो इससे महरूम रह जाएंगे.
आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह?
वहीं, अंतरिक्ष में जहां गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, गैस ऊपर तक नहीं उठती है. ये आपके पेट में मौजूद अन्य सभी चीज़ों के साथ मिक्स हो जाती है. ये एक तरह से आपके पेट में ही एक गोला बना देती है.
ये भी पढ़ें: आख़िर हम ख़ुद को गुदगुदी क्यों नहीं कर पाते? जानिए इसके पीछे की वजह
डकार लेने की कोशिश में हो जाएगी उल्टी
अब आप बखूबी अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर कोई अपने ही स्पेस सूट में उल्टी कर बैठा, तो ये कैसा अनुभव होगा. वैसे मुंह से डकार तो छोड़िए, आप दूसरे हिस्से से भी गैस को बाहर नहीं निकालना चाहेंगे. दरअसल, अंतरिक्ष स्टेशन छोटा सा होता है. साथ ही वो पूरी तरह बंद भी रहता है. ऐसे में अगर आपने गैस छोड़ी तो उसकी बदबू वहीं बनी रहेगी.
यही वजह है कि अंतरिक्ष यात्रियों को बहुत ज़्यादा गैस बनाने वाला खाना नहीं दिया जाता है.