
एक ऐसा ही अंधविश्वास दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के वैज्ञानिकों में भी है. नासा के वैज्ञानिक अपने मिशन की सफलता के लिए मूंगफली खाते हैं. जी हां, ऐसा क्यों और कैसे शुरू हुआ, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में इंसान के शरीर में होते हैं ये 8 बड़े बदलाव, एक आम इंसान तो इन्हें झेल ही नहीं सकता
जब 6 बार मिशन में फ़ेल होने के बाद NASA को मिली सफ़लता

सभी को लगा कि इस मिशन की सफ़लता के पीछे मूंंगफली का ही हाथ है. तब से ही ये प्रथा चल पड़ी और नासा वाले जब भी किसी मिशन को लॉन्च करते हैं तो जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) में मूंगफली ज़रूर खाते हैं.

मंगल मिशन के दौरान NASA ने ISRO को भी भेजी थी मूंगफली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO के मंगल मिशन से पहले NASA ने गुड लक के तौर पर मूंगफली भेजी थी. नासा के साइंटिस्टों ने मूंगफली को लॉन्चिंग के दौरान खाने के लिए कहा था. NASA वैज्ञानिकों का मानना है कि मूंंगफली शुभ है और इससे मिशन में आने वाली रूकावटें दूर होती हैं.

बता दें, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में इस तरह के अंधविश्वास पाए जाते हैं. मसलन, रूसी कॉस्मोनॉट्स स्पेसक्राफ्ट्स पर चढ़ने से पहले खुद को लॉन्चपैड तक ले जाने वाली बस के दाहिने पहिए पर पेशाब करते हैं. साथ ही, अंतरिक्ष में जाने से पहले रूस में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए गाना भी बजाया जाता है. भारतीय वैज्ञानिक भी हर लॉन्च से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर में रॉकेट की पूजा करते हैं और वहां छोटा सा रॉकेट का मॉडल भी चढ़ाते हैं. ऐसे ही बहुत से अंधविश्वास हैं, जो इन स्पेस एजेंसियों के वैज्ञानिकों द्वारा माने जाते हैं.