Interesting Facts About Birds: पक्षियों को पेड़ पर सोते हुए तो सभी ने देखा होगा. एक डाल पर कितनी भी ज़्यादा संख्या में पक्षी हों फिर भी सोते समय नहीं गिरेंगे. एक बात ये भी है कि सोते समय पक्षी क्यूट भी बहुत लगते हैं. मगर ये एक बड़ा सवाल है कि इंसान को अगर झपकी आ जाए तो वो लड़खड़ा जाता है मगर पक्षी इतने छोटे होते हुए भी डाल से क्यों नहीं गिरते हैं?
आइए, इस राज़ से पर्दा उठाते हैं कि पक्षी सोते हुए ऐसा क्या होता है, जिससे वो गिरते नहीं हैं? (Interesting Facts About Birds)
ये भी पढ़ें: जानवरों से जुड़े ये 10 मिथक जिन्हें हम मज़ाक समझते थे, लेकिन हैं 100 फ़ीसदी सच
दरअसल, पक्षी जब भी पेड़ की डाल पर सोने के लिए बैठते हैं वो अपने पंजों से डाल को जकड़ लेते हैं, जिससे उनका पैर डाल पर कस जाता है. इसलिए जब तक वो नींद पूरी करके खड़े नहीं होते हैं तब तक गिरते नहीं हैं. पक्षियों में एक ख़ासियत होती है वो सोते समय भी अपनी सुरक्षा ख़ुद करते हैं.
कुछ पक्षी सोते समय एक आंख खोलकर सोते हैं, जिससे उनके दिमाग़ का एक हिस्सा एक्टिव रहता है. ये इस पर निर्भर करता है कि, उनकी कौन-सी आंख खुली है क्योंकि जब वो दाईं आंख खोलकर सोते हैं तो उनका दिमाग़ का बायां हिस्सा एक्टिव रहता है और बायीं आंख खोलकर सोते हैं तो दायां हिस्सा एक्टिव रहता है.
आपको ये तो पता चला कि, पक्षी एक आंख खोलकर सोते हैं ऐसा वो इसलिए करते हैं जब उन्हें अपने आस-पास ख़तरा महसूस होता है. कुछ पक्षियों में जैसे उल्लू की तीन पलकें होती हैं, जिससे एक पलक झपकने के काम आती है, दूसरी आंखों को साफ़ करने के और तीसरी पलक का इस्तेमाल सोने के लिए होता है. इसलिए उल्लू सहित कई पक्षी बिना आंख बंद करके सो लेते हैं. इसलिए बाहरी पलक को गिराए बिना ही उल्लू अपनी अंदरूनी पलक के सहारे झपकी ले लेते हैं.
इसके अलावा, अगर कोई पक्षी आंख बंद करके सो रहा है और उनका बंद अकड़ा हुआ है तो इसका मतलब होता है वो बीमार है या फिर उसे अपने आस-पास ख़तरा महसूस हो रहा है. Scienceabc के अनुसार,
पक्षियों के पैरों में Flexor Tendons मसल्स होता है, जो मांसपेशियों से जुड़ता है और पैरों को मोड़ने में मदद करता है. जैसे ही पक्षी का घुटना और टखना झुकता है, Flexor Tendons खिंच जाता है, इस प्रकार पंजे झुक जाते हैं. लॉकिंग मैकेनिज़्म इसलिए भी होता है क्योंकि Tendons को ढंकने वाले मसल्स के ऊपर की सतह खुरदरी होती है, जो अन्य जानवरों में चिकनी होती है. खुरदरी सतह से ही लॉक मज़बूत होता है.
ये भी पढ़ें: साइनाइड से हज़ार गुना ज़हरीला होता है ये समुद्री जीव, इसके काटने से 30 सेकंड में हो सकती है मौत
आपको बता दें, ‘Automatic Perching Mechanism’ अधिकांश पक्षियों में होता है, जिससे वो बिना गिरे किसी भी पेड़ की डाल से चिपक जाते हैं और ख़ुद को कसके लॉक कर लेते हैं. इसी मैकेनिज़्म के चलते तोते उल्टा लटक कर सोते हैं. लॉकिंग मैकेनिज़्म अन्य तरीकों से भी काम आता है. जैसे, अगर किसी पक्षी को दूसरे छोटे पक्षियों का शिकार करना है तो वो इसके सहारे अपने शिकारी को कस कर पकड़ पाते हैं. इससे पक्षियों को चढ़ने, तैरने, पानी में उतरने और लटकने में भी मदद मिलती है.