यूरोपियन देश फ़िनलैंड की गिनती दुनिया के सबसे ख़ुशहाल देशों में की जाती है. स्वच्छ वातावरण, सुरक्षित शहर, समृद्ध और ख़ुशहाल लोग, ज़िंदगी के हर पैमाने पर खरा उतरता है ये देश. ये एक ऐसा देश है जहां बसने की तमन्ना रखते हैं लोग.

आज हम फ़िनलैंड की कुछ ऐसी ख़ूबियां बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आप भी बोल उठेंगे देश हो तो फ़िनलैंड जैसा. 

1. ये दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश है

irishtimes

 पिछले साल की तरह इस साल भी फ़िनलैंड ने दुनिया का सबसे ख़ुशहाल देश होने का तमगा हासिल किया है.

 2. ये दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है

newsweek

रहने के लिए सबसे सुरक्षित देश है फ़िनलैंड. यहां पर आपके साथ कोई अपराध या हिंसा होने के बहुत कम चांस हैं. 

3. यहां की शिक्षा प्रणाली भी बेस्ट है 

huffingtonpost

यहां की शिक्षा प्रणाली बहुत ही अच्छी है. यहां के लोगों को समान रुप से शिक्षा प्राप्त करने का सवैंधानिक अधिकार दिया गया है. बेसिक और सेकेंड्री एजुकेशन यहां पर मुफ़्त में दी जाती है. 

4. वर्किंग वुमेन्स के लिए भी ये एक उत्कृष्ट देश है 

goodnewsfinland

कामकाजी महिलाओं के लिए ये एक अच्छा देश है. यहां पर लिंग के आधार पर कार्य क्षेत्र में भेदभाव नहीं होते. साथ ही महिलाओं को पुरुषों के समान ही वेतन दिया जाता है. 

5. पिता को भी मिलती है Paternity Leave 

globuzzer

यहां पर मां के साथ-साथ पिता को भी Paternity Leave मिलती है. ये 9 महीने की होती है, जिसके दौरान उन्हें 70 फ़ीसदी सैलरी दी जाती है. 

6. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी है अव्वल 

yle

यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की गिनती दुनिया के बेस्ट हेल्थ केयर सिस्टम में की जाती है. हेल्दी रहना भी यहां के लोगों के ख़ुशहाल होने की एक वजह है. 

7. भ्रष्टाचार भी बहुत कम है 

yle

Transparency International के सर्वे के अनुसार फ़िनलैंड दुनिया का तीसरा सबसे कम भ्रष्ट देश है.

8. यहां की हवा भी काफ़ी स्वच्छ है 

goodnewsfinland

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक यहां की एयर क्वालिटी दुनिया में सबसे बेस्ट है. ये देश पैरिस जलवायु समझौते के लक्ष्य को भी बहुत जल्द हासिल करने वाला है. 

9. साक्षरता दर भी सबसे अधिक 

goodnewsfinland

फ़िनलैंड की साक्षरता दर भी सबसे अधिक है. इसका श्रेय यहां की शिक्षा व्यवस्था को जाता है. 

10. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मामले में भी अग्रणी है 

vox

2010 से 2017 तक ये लगातार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए बेस्ट देश होने का ख़िताब जीत चुका है. इस साल भी इसने दूसरा नंबर हासिल किया है. 

अब समझ में आया क्यों इसे दुनिया का सबसे Cool देश कहते हैं? 

Lifestyle से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.