आपने घर में देखा ही होगा कि जब भी LPG सिलेंडर आता है, तो वो बेलनाकार शेप में ही होता है. आजकल भी आप ऑक्सीज़न सिलेंडर को देखते हैं, तो उनका भी ऐसा ही शेप होता है. ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि चौकोर सिलेंडर देखने को मिला हो. यहां तक कि आपने टैंकर भी कभी चौकोर शेप में नहीं देखे होंगे. मगर आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?
ये भी पढ़ें: अगर कभी घर पर गैस लीक हो जाए तो घबराए नहीं, इन 5 तरीक़ों से करें बचाव
सभी गैस सिलेंडर बेलनाकार शेप में ही क्यों होते हैं?
अब चक्कर क्या है कि इंसान हो या फिर कंटेनर, हद से ज़्यादा प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर सकता. सिलेंडर के भी गोल या बेलनाकार शेप के पीछे भी ये प्रेशर ही वजह है. दरअसल, जब किसी लिक्विड या गैस को किसी एक कंटेनर या टैंक में रखा जाता है तो सबसे ज़्यादा दबाव उसके कोनों पर बनता है.
पूरी दुनिया में फ़ॉलो होता है ये रूल
ये नियम हर उस चीज़ पर लागू होता है, जिसमें गैस या लिक्विड को स्टोर किया जाता है. कुएं भी इसी वजह से गोल होते हैं. अगर कभी कोई चौंकोर कुंआ बन गया, तो फिर वो ज़्यादा दिन दबाव नहीं झेल पाता.