Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: जानवरों की दुनिया भी काफ़ी रहस्यमयी और दिलचस्प है. इस धरती पर छोटे-बड़े असंख्य जीव रहते हैं, जो अपनी ख़ास विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं. वहीं, इनमें शामिल कुछ जीवों से जुड़ी बातें काफ़ी हैरान कर देने वाली है. ऐसे जीवों में कंगारू भी शामिल है, जो उछल-उछलकर तेज़ी से आगे तो बढ़ता है, लेकिन वो पीछे की ओर नहीं चल सकता है. आइये, जानते हैं आख़िर क्या है इसके पीछे की वजह.
आइये, अब विस्तार से जानते (Why Kangaroos Cannot Walk Backwards) हैं कि आख़िर क्यों कंगारू पीछे की ओर नहीं चल पाता है.
एक छलांग में 9 मीटर तक कूद सकते हैं
Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: कंगारू की शारीरिक बनावट बाकी जीवों से काफ़ी अलग है. उसके पेट में प्राकृतिक थैली होती है, जिसमें कंगारू का बच्चा काफ़ी समय तक रहता है. वहीं, कंगारू के पिछले पैर आगे के पैरों की तुलना में बड़े होते हैं. बड़े पैरों की वजह से ही कंगारू 30 फ़ीट यानी 9 मीटर की छलांग लगा सकता है. वहीं, ये 58 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ भी सकता है. इसके अलावा, वो 7 फ़ीट तक खड़ा हो सकता है. है न कमाल का जानवर.
क़रीब 10 महीनों तक थैली में रहते हैं बच्चे
मादा कंगारू के पेट में प्राकृतिक थैली बनी होती है, जिसमें उनका नवजात जन्म के बाद रहता है. जानकर हैरानी होगी कि जन्म के समय कंगारू का बच्चा एक इंच यानी क़रीब 2.5 सेंटीमीटर लंबा होता है. वहीं, चार महीनों तक थैली में रहने के बाद बच्चा थोड़ा चलने और घास निगलने के काबिल हो जाता है. वहीं, लगभग 10 महीने के बाद वो मां की थैली छोड़ देता है.
पीछे नहीं चल सकता है कंगारू
Why Kangaroos Cannot Walk Backwards: कंगारू से जुड़ी कई हैरान कर देने वाली बाते हैं. उनमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि वो उछल-उछलकर आगे तो बढ़ सकता है, लेकिन वो पीछे की ओर नहीं चल सकते हैं और न ही कूद सकते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि एक तो उनके पीछे के पैर काफ़ी लंबे होते हैं और आगे बढ़ने के लिए उसे अपनी लंबी-मोटी पूंछ का सहारा लेना होता है.