Beard Oils Uses: रणवीर सिंह हो या फिर विराट कोहली इन दिनों सेलेब्स के लुक में एक चीज़ कॉमन है. और वो है शानदार दाढ़ी. आम हो या ख़ास मर्दों में आजकल Beard लुक कॉफ़ी पॉपुलर है. आपने अपने आस-पास के मेन्स में इस ट्रेंड को ज़रूर नोटिस किया होगा. 

virat kohli
cutewallpaper

दाढ़ी बढ़ाने के साथ वो इसमें एक ख़ास प्रकार का तेल भी लगाते दिख जाते हैं. इसे Beard Oil कहते हैं. बियर्ड ऑयल को कब और क्यों मेन्स को अपनी दाढ़ी में लगाना चाहिए, चलिए मर्दों को परेशान करने वाले इस सवाल का जवाब भी आज आपको दिए देते हैं.

मेन्स को बियर्ड ऑयल क्यों इस्तेमाल करना चाहिए (Why Men Should Use Beard Oil)?

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है Beard Dandruff, इसके कारण और इससे छुटकारा पाने के 7 कारगर उपाय

रूखे बालों को कंट्रोल में रखता है

Why Men should use Beard oil
hearstapps

Beard Oils Uses: दाढ़ी के बाल अन्य बालों की तुलना में अधिक रफ़ एंड टफ़ होते हैं. अगर इनका ख़्याल न रखा जाए तो ये बेकाबू हो आपको ही चुभ सकते हैं. दाढ़ी का तेल लगाने से ये नरम और मुलायम बनते हैं. साथ ही ये आपकी दाढ़ी को भी स्टाइल करने में हेल्प करते हैं.

ये भी पढ़ें: Shaving Tips For Beginners: पहली बार दाढ़ी शेव करने जा रहे हैं, तो इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें

दाढ़ी की नीचे की त्वचा को नम रखता है

beard oil
fitfashiongroom

बियर्ड ऑयल आपकी दाढ़ी के नीचे की त्वचा को कोमल और स्वस्थ रखता है. ये दाढ़ी में होने वाली रूसी और खुजली से भी आपको बचाता है.

दाढ़ी को बनाता है घना

Why Men should use Beard oil
huffingtonpost

Beard Oils Uses: दाढ़ी का तेल इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है और ये उसे घना बनाने में मदद करता है. ये आपकी बियर्ड को Fuller और Lusher लुक देने में मदद करता है.

दाढ़ी को महकाता है

Why Men should use Beard oil
menshealth

बहुत से लोग जो दाढ़ी का तेल इस्तेमाल नहीं करते उनकी दाढ़ी से अजीब सी ख़ुशबू आती है. इससे बचने के लिए भी मेन्स बियर्ड ऑयल का प्रयोग करते हैं. दाढ़ी का तेल लगाने से आपकी दाढ़ी महकने लगती है.

फ़ेशियल हेयर को रखता है हेल्दी

beard oil
ytimg

Beard Oils Uses: बियर्ड ऑयल के रेगुलर इस्तेमाल से फ़ेशियल हेयर हेल्दी रहते हैं और ये मजबूत भी बनते हैं. 

दाढ़ी में अगर तेल न लगाएं तो क्या होगा (What Happens To A Beard If It’s Not Oiled)?

healthline

दाढ़ी में अगर तेल न लगाया जाए तो वो रूखी-सूखी हो सकती है. इससे आपको उसे कैरी करने में दिक्कत हो सकती है. बियर्ड ऑयल की कुछ बूंदे आपकी दाढ़ी  को मुलायम और पहले से अधिक शानदार बना सकती हैं.

बियर्ड ऑयल कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Beard Oil)?

beard oil
askmen

How To Use Beard Oils: बियर्ड ऑयल को हमेशा सुबह नहाने के बाद दाढ़ी पर लगाएं. तेल की 2-4 बूंद अपनी हथेली पर लें. अब इसे दोनों हथेलियों पर हल्के से रगड़ लें. इसे ऊपर से नीचे की ओर दाढ़ी के बालों पर लगाएं. दाढ़ी के लंबाई के हिसाब से तेल की मात्रा तय की जा सकती है. बियर्ड ऑयल को सप्ताह में 3-4 लगाने की सलाह हेयर एक्सपर्ट देते हैं.