Why Minute Hand Bigger Than Hour In The Watch: हम सभी को पता है कि घड़ी में छोटी सुई घंटे को बताने के लिए होती है और बड़ी सुई मिनट को बताने के लिए. बचपन से ऐसे ही टाइम देखना हमें सिखाया भी गया है. हालांकि, कभी आपने सोचा है कि आख़िर क्यों घंटे की सुई को छोटा और मिनट की सुई को बड़ा बनाया गया है? क्या ये महज़ एक डिज़ाइन है या फिर इसके पीछे कोई दूसरी वजह है? तो चलिए जानते हैं. (Interesting Clock Facts)

istock

मिनट की सुई बड़ी क्यों होती है?

मिनट की सुई का काम आपको हर मिनट की जानकारी देना होता है. यानि मिनट वाली सुई का काम होता है अंकों के बीच के छोटे कदमों को नापना. मसलन, अगर 2 बजकर 17 मिनट हो रहे हैं तो आप ये देखते हैं कि मिनट वाली सुई 3 के बाद 2 बिंदू आगे रूकी होती है. ऐसा साफ़-साफ़ नज़र आए, इसलिए मिनट वाला कांटा लंबा होता है जो ठीक मिनट की ओर इशारा करता है. (Difference In Length Of Hour And Minute Hand)

घंटे की सुई छोटी क्यों होती है?

पहला कारण है कि घड़ी देखने वालों को घंटे और मिनट वाली सुई का फ़र्क पता चल जाए. क्योंकि, दोनों सुई अगर बराबर हों और ठीक एक ही जगह पर पहुंच जाएं तो लोगों को समय देखने के लिए कई मिनटों का इंतज़ार करना पड़ेगा और तब जाकर समझ आएगा कि अभी समय क्या हो रहा है. यानि समय देखने में किसी तरह का कंफ़्यूज़न ना हो, इसलिए दोनों सुई में अंतर रखा गया है.

Pinterest

Why Minute Hand Bigger Than Hour In The Watch

दूसरा कारण ये है कि घंटे वाली सुई धीमे चलती है. वो अगर दो अंकों के बीच भी होगी तो भी उसे देखकर समय का पता लगाया जा सकता है. घड़ी की छोटी सुई अगर 3 और 4 के बीच होगी तो भी लोग समझ जाएंगे कि 4 बजने वाला है. वहीं, अगर उसकी लंबाई घंटे वाली सुई के ही बराबर रही तो उसे भी घंटे की सुई समझा जाएगा. इसलिए भी ये फ़र्क किया जाता है. यही वजह है कि सेकेंड की सुई मिनट से भी लंबी और पतली होती है. ताकि उन दोनों में भी कंफ़्यूज़न ना हो.

ये भी पढ़ें: घड़ी की दुकान पर हर घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट का समय ही सेट होता है, जानिए ऐसा क्यों है